नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. निम्‍न में से सबसे पुराना ख्‍याल घराना कौन-सा घराना है?

(अ) इंदौर घराना

(ब) भोपाल घराना

(स) ग्‍वालियर घराना

(द) मैहर घराना

उत्‍तर-(स)

व्‍याख्‍या- सबसे पुराना घराना ग्‍वालियर घराना है।

प्र. निम्‍नलिखित  नदियों में से कौन-सी नदी अ‍रब सागर में मिलती है?

(अ) सिंध

(ब) बेतवा

(स) तापी

(द) वैनगंगा

उत्‍तर-(स)

व्‍याख्‍या- तापी नदी अरब सागर में गिरती है।

प्र. माखनलाल चतुर्वेदी निम्‍न में से कौन-से राष्‍ट्रवादी पत्रिका के सम्‍पादक थे?

(अ) करमवीर

(ब) भारतीय

(स) आधुनिक

(द) महारात्‍ता

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या- माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रवादी पत्रिका ‘करमवीर’ के सम्‍पादक थे।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. मध्‍य प्रदेश में स्थित आयुध वाहन निर्माणी कहॉं है?

(अ) जबलपुर

(ब) इटारसी

(स) भोपाल

(द) देवास

उत्‍तर- (अ)

व्‍याख्‍या-  मध्‍य प्रदेश में स्थित आयुध वाहन निर्माणी जबलपुर में स्थित है।

प्र. हिंडोला महल कहॉं है?

(अ) चंदेरी

(ब) होशंगाबाद

(स) भोपाल

(द) मांडू

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या- हिंडोला महल मांडू में स्थित है।

प्र. मध्‍य प्रदेश के पहले गैर- कांग्रेस मुख्‍यमंत्री कौन थे?

(अ) खंडेराव केशवराव रंगोली

(ब) वी.पी.दुबे

(स) बी.जी. घाटे

(द) गोविंद नारायणसिंह

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या- मध्‍यप्रदेश के पहले गैर कांग्रेस मुख्‍यमंत्री गोविंद नारायण सिंह है।

प्र. निम्‍नलिखित में से कौन यूनानी चिकित्‍सा के साथ सम्‍बन्धित है?

(अ) हकीम सय्यद जिल्‍लुर रहमान

(ब) सुधीर असनानी

(स) मुश्‍ताक अली

(द) राजकुमार वर्मा

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या– हकीम सय्यद जिल्‍लुर रहमान यूनानी चिकित्‍सा के साथ सम्‍बन्धित है।

प्र. ‘खरबूजा महल’ मध्‍य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(अ) अशोक नगर

(ब) धार

(स) झाबुआ

(द) ग्‍वालियर

उत्‍तर-(ब)

व्‍याख्‍या – ‘खरबूजा महल’ मध्‍यप्रदेश के धार जिले में स्थित है।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *