नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. मध्‍यप्रदेश में किस स्‍थान पर कुम्‍भ मेला या सिंहस्‍थ का आयोजन किया जाता है?

(अ) महेश्‍वर

(ब) ओरछा

(स) अमरकंटक

(द) उज्‍जैन

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या- म.प्र. के जिले उज्‍जैन के कुम्‍भ मेला या सिंहस्‍थ का आयोजन किया जाता है। वर्तमान में वह आयोजन 2016 में हुआ था।

प्र. मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित जिलों में से कौन-से जिले में विश्‍व स्‍तर का हथियार उत्‍पादन इकाई का उद्घाटन हुआ है?

(अ) ग्‍वालियर

(ब) भिंड

(स) दतिया

(द) सिवनी

उत्‍तर-(ब)

व्‍याख्‍या- म.प्र. के भिंड जिले में विश्‍व स्‍तर का हथियार उत्‍पादन इकाई का उद्घाटन हुआ है।

प्र. मराठी भाषी क्षेत्रों को पृथक कर मध्‍यप्रदेश राज्‍य की स्‍थापन किस वर्ष में की गई थी?

(अ) 1950

(ब) 1958

(स) 1947

(द) 1956

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या– मराठी भाषी क्षेत्रों को पृथक कर म.प्र. राज्‍य की स्‍थापना 1956 में की गई थी।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रसिद्ध ‘तुलसी पुरस्‍कार’ लोक कला के क्षेत्र में दिया जाता है?

(अ) साहित्‍य

(ब) संगीत

(स) लोककला

(द) हिन्‍दी कविता

उत्‍तर-(स)

व्‍याख्‍या- म.प्र. सरकार द्वारा प्रसिद्ध ‘तुलसी पुरस्‍कार’ लोक कला के क्षेत्र में दिया जाता है।

प्र. जनगणना 2011 के अनुसार, मध्‍यप्रदेश की आबादी (प्रति वर्ग किलोमीटर) का घनत्‍व क्‍या है?

(अ) 230

(ब) 236

(स) 240

(द) 245

उत्‍तर-(ब)

व्‍याख्‍या- जनगणना 2011 के अनुसार MP की आबादी घनत्‍व 236 है। लिंगानुपात- 931

प्र. 1984 में घटी भोपाल गैस त्रासदी के कारण भोपाल के कितने वार्डो को गैस द्वारा प्रभावित घोषित किया गया था?

(अ) 36

(ब) 20

(स) 26

(द) 38

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या – 1984 में घटी भोपाल गैस त्रासदी के कारण भोपाल के 36 वार्डो को मिक गैस द्वारा प्रभावित घोषित किया गया था।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *