नमस्कार, “तेज एजुकेशन” टीम आपका हार्दिक स्वागत करती है।

http://tezeducation.com/category/gk-pdf-by-tez-education/

सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।

आइऐ पढ़ते हैं कुछ महत्वपूर्ण जीके प्रश्न :-

YouTube:-Tez Education

प्र. होशंगाबाद प्रतिभूति कागज कारखाना किस वर्ष में स्‍थापित किया गया था?

(अ) 1956

(ब) 1988

(स) 1974

(द) 1967

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या- होशंगाबाद प्रतिभूति कागज कारखाना 1967 में स्‍थापित किया गया था।

प्र. चिंताहरण गणेश मंदिर एवं श्री रानी सती दादी जी की  मंदिर किस जिले में स्थित  है?

(अ) आगर मालवा

(ब) इंदौर

(स) ग्‍वालियर

(द) रीवा

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या-  चिंताहरण गणेश मंदि एवं श्री रानी सती दादी जी का मंदिर आगर मालवा जिले में स्थित है।

प्र. निम्‍न में से कौन-से जिले में मैंगनीज के बड़े भंडार पाए गए है?

(अ) जबलपुर

(ब) बैतूल

(स) दतिया

(द) बालाघाट

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या- मैंगनीज के सर्वाधिक भंडार म.प्र. के बालाघाट जिले में है। भारवेली एशिया की सबसे बड़ी मैंगनीज खदान यही स्थित है।

वर्दी विजेता टेस्ट – यहां जाकर दीजिये

प्र. निम्‍न‍लिखित जिलों में से कौन-से जिले से चम्‍बल नदी का उद्गम होता है-

(अ) विदिशा

(ब) इंदौर

(स) अनूपपुर

(द) रायसेन

उत्‍तर-(ब)

व्‍याख्‍या- चम्‍बल नदी का उद्गम इंदौर की महू स्थित जानापाव पर्वत से निकलती है। इसका प्राचीन नाम “ चर्मावती” है। इसकी सहायक नदियां क्षिप्रा, सिंध, कालीसिंध और कुनों नदियॉं है।

प्र. मध्‍यप्रदेश में निम्‍नलिखित स्‍थानों में से कौन-से पर सेज स्‍थान है?

(अ) इनमें से कोई नहीं                   (ब) जबलपुर 

(स) इंदौर                  (द) उपरोक्‍त दोनों

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या- म.प्र. के जबलपुर और इंदौर में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) है।

प्र. निम्‍नलिखित सम्‍भागों में से किस सम्‍भाग में सर्वाधिक संख्‍या के जिले है?

(अ) जबलपुर

(ब) इंदौर

(स) ग्‍वालियर

(द) उज्‍जैन

उत्‍तर- (ब)

व्‍याख्‍या- इंदौर तथा जबलपुर सम्‍भाग में सर्वाधिक संख्‍या में जिले है। इस सम्‍भाग में 8 जिले है।

प्र. निम्‍नलिखित बाघ अभ्‍यारणयों में से किसमें एक किला एवं संस्‍कृत शिलालेख के साथ गुफा मंदिर भी है?

(अ) कान्‍हा बाघ अभ्‍यारण्‍य

(ब) पन्‍ना बाघ अभ्‍यारण्‍य

(स) पेंच बाघ अभ्‍यारण्‍य

(द) बांधवगढ़ बाघ अभ्‍यारण्‍य

उत्‍तर- (द)

व्‍याख्‍या- बॉंधवगढ़ बाघ अभ्‍यारण्‍य में कला एवं संस्‍कृत शिलालेख के साथ गुफा मंदिर भी है।

प्र. मध्‍य प्रदेश का राज्‍य पशु कौन-सा है?

(अ) बाघ

(ब) जंगली सुअर

(स) लंगूर

(द) बारहसिंगा है।

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या- म.प्र. का राज्‍य पशु बारहसिंगा है।

प्र. भोपाल में हाल ही में स्‍थापित शौर्य स्‍मारक किसको समर्पित है?

(अ) इनमें से कोई नहीं

(ब) स्‍वतंत्रा- सेनानी

(स) किसान

(द) शहीदों

उत्‍तर-(द)

व्‍याख्‍या- भोपाल में स्‍थापित शौर्य स्‍मारक शहीदों को समर्पित है।

प्र. पेंच राष्‍ट्रीय उद्यान के माध्‍यम से पेंच नदी को छिंदवाड़ा और…. जिला विभाजित करता है।

(अ) सिवनी

(ब) रीवा

(स) राजगढ़

(द) रतलाम

उत्‍तर-(अ)

व्‍याख्‍या- पेंच राष्‍ट्रीय उद्यान के माध्‍यम से पेंच नदी का छिंदवाड़ा और सिवनी और जिलों में विभाजित करता है।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

GK के सभी PDF यहां जाकर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *