मध्यप्रदेशकी पंचवर्षीय योजनाऐं Five year plans of Madhya Pradesh
यह MPGK Notes मध्यप्रदेश में आयोजित ESB, VYAPAM, MPPEB, MPPSC सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। हमारे द्वारा यह MPGK Topicwise Notes उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह MPESB के लिए उपयोगी MPGK Notes समय-समय पर अपडेट किए जाते रहेंगे। जिससे आपको बार-बार नई किताबें खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
राज्य योजना मंडल
• भारतीय योजना आयोग की सिफारिश पर मध्यप्रदेश में 24 अक्टूबर 1972 को एक अधिसूचना जारी करके मध्यप्रदेश योजना मंडल का गठन किया गया ।
• राज्य के मुख्यमंत्री योजना मंडल के पदेन अध्यक्ष होते हैं और राज्य के योजना मंत्री उपाध्यक्ष होते है।
• योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री प्रकाश चंद्र सेठी तथा उपाध्यक्ष डॉ. दयाराम नाग थे ।
• राज्य योजना मंडल के वर्तमान अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह चौहान है ।
• 2020 में राज्य योजना मंडल का नाम बदलकर राज्य नीति व योजना आयोग कर दिया गया ।
पंचवर्षीय योजनाएँ
• मध्यप्रदेश की स्थापना 1 नवम्बर 1956 को हुई, अत: आर्थिक नियोजन का आरम्भ तीसरी पंचवर्षीय योजना से माना जाता है, क्योंकि प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) के समय मध्यप्रदेश राज्य अस्तित्व में नहीं था ।
प्रथम पंचवर्षीय योजना – (1951-56)
• इस पंचवर्षीय योजना में म.प्र. का अस्तित्व नहीं था, परन्तु 1953 में चाँदनी ताप विद्युत केंद्र स्थापित किया गया व केंद्र योजना आयोग की तर्ज पर कृषि विकास को उद्देश्य बनाया गया ।
• म.प्र. वित्त निगम, इंदौर में स्थापित किया गया ।
दूसरी पंचवर्षीय योजना- (1956-61)
• केंद्र योजना आयोग की तर्ज पर उद्योगों को बढ़ावा दिया गया । इस दौरान रेलवे कोच फैक्ट्री – भोपाल में व नेशनल न्यूज प्रिंट कारखाना नेपानगर में स्थापित किया गया ।
- ये टॉपिक भी पढ़ें:-
- मध्यप्रदेश की कृषि
- मध्यप्रदेश के वन संसाधन
- मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव अभ्यारण्य
- मध्यप्रदेश की जलवायु
- मध्यप्रदेश की जनजातियां
- मध्यप्रदेश के ऊर्जा संसाधन
- मध्यप्रदेश के खनिज संसाधन
- मध्यप्रदेश के उद्योग
- मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग
- मध्यप्रदेश की लोक कल्याणकारी योजनाऐं
- मध्यप्रदेश की पंचवर्षीय योजनाऐं
- मध्यप्रदेश की जनसंख्या परिदृश्य
- मध्यप्रदेश की पुलिस व्यवस्था
तीसरी पंचवर्षीय योजना – (1961-66)
• वास्तवितक रूप से म.प्र. की पहली परियोजना थी। इस दौरान लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए म.प्र. में मृगनयनी एम्पोरियम व आधारभूत उद्योगों को बढ़ाने के लिए भोपाल में ब्रिटेन की सहायता से भेल की स्थापना की गयी ।
प्रथम योजना अवकाश –(1966-69)
• इस दौरान वार्षिक योजनाएँ चलायी गयीं, जिसमें 1967 में सिक्योरिटी पेपर मिल होशंगाबाद में स्थापित की गई व हरति क्रांति के प्रभाव से मालवा क्षेत्र अधिक विकसित हुआ ।
चौथी पंचवर्षीय योजना – (1969-74)
• 1970 में म.प्र. वस्त्र उद्योग निगम भोपाल में स्थापित किये गए, जिससे लघु उद्योग क्षेत्र में विकास की लहर आयी ।
• 1969 – 1970 में इटारसी में आर्डिनेंस फैक्ट्री स्थापित की गयी ।
सातवीं पंचवर्षीय योजना – (1985-90)
• इस योजना में भी सिंचाई , बाढ़ नियंत्रण एवं विद्युत को वरीयता दी गयी ।
तीसरा योजना अवकाश – (1990-91)
आठवीं पंचवर्षीय योजना – (1992-97)
• राज्य में विद्युत पर सर्वाधिक व्यय करने का प्रावधान किया गया । इसलिए उमरिया के वीरसिंहपुर में संजय गाँधी ताप विद्युत केंद्र स्थापित किया गया ।
नौवीं पंचवर्षीय योजना – (1997-2002)
• विद्युत, कृषि व समाज सेवा पर विशेष बल दिया गया ।
पाँचवी पंचवर्षीय योजना – (1974- 78)
• गरीबी दूर करके, राज्य की आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता केंद्र सरकार के गरीबी हटाओं उन्मूलन का पालन म.प्र. में किया गया । साथ ही राज्य की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए 1975 में नीमच में एल्कलॉयड फैक्ट्री व देवास में नेशनल करेंसी प्रिंट स्थापित किया गया ।
दूसरा योजना अवकाश – (1978-80)
• सेलिंग प्लान
छठी पंचवर्षीय योजना – (1980-85)
• इस योजना का उद्देश्य सिंचाई व विद्युत पर ध्यान देना था, इसलिए 1982 में सिंगरौली में विध्यांचल ताप विद्युत केंद्र रूस की सहायता से स्थापित किया गया। प्रदेश की सबसे बड़ा बाँध इंदिरा सागर परियोजना की नींव रखी गयी ।
दसवीं पंचवर्षीय योजना – (2002-07)
• इस दौरान म.प्र. उद्योग संवर्धन नीति 2004 व नई वन नीति 2005 लायी गयी ।
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना – (2007-12)
• केंद्र सरकार की तर्ज पर समावेशी विकास पर ध्यान दिया गया ।
बारहवीं पंचवर्षीय योजना – (2012-17)
• इस योजना में सर्वाधिक व्यय सामाजिक क्षेत्र व ऊर्जा में किया गया ।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना :- इस योजना का शुभारम्भ 26 सितम्बर 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थियों को 4 हजार वार्षिक वित्तीय राशि प्रदान की जावेगी । जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में केंद्र सरकार द्वारा 6 हजार रूपये वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ।
- ये टॉपिक भी पढ़ें:-
- म.प्र. में कला व संस्कृति से जुड़ी संस्थायें
- मध्यप्रदेश के प्रमुख समारोह
- मध्यप्रदेश के प्रमुख संग्रहालय
- मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले
- मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्व व उत्सव
- मध्यप्रदेश के लोक नृत्य /नाट्य / गायन
- मध्यप्रदेश की शिल्पकला
- मध्यप्रदेश का साहित्य
- मध्यप्रदेश का खेल परिदृश्य
- मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य
- मध्यप्रदेश में शिक्षा
- मध्यप्रदेश में पर्यटन स्थल
- मध्यप्रदेश में प्रमुख व्यक्तित्व
- मध्यप्रदेश में संचार व्यवस्था व पत्रिकाएँ
- मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध स्थलों के उपनाम
- मध्यप्रदेश में प्रथम
- मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा , छोटा
- प्रशासनिक भवन के नाम व स्थिति
- All Districts of MP
peb home page, mp esb, cgvyapam, peb mponline, mp peb, peb mp, madhya pradesh professional examination board,esb, peb, vyapam, mp vyapam, mppeb, mppsc, mp professional examination board, mp peb gov in, mppsc mponline, peb home, mp peb in, peb online,