यह MPGK Notes मध्यप्रदेश में आयोजित ESB, VYAPAM, MPPEB, MPPSC सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। हमारे द्वारा यह MPGK Topicwise Notes उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह MPESB के लिए उपयोगी MPGK Notes समय-समय पर अपडेट किए जाते रहेंगे। जिससे आपको बार-बार नई किताबें खरीदने की जरूरत नहीं होगी।

कृषि आधारित उद्योग
चीनी उद्योग
मध्यप्रदेश में गन्ना एक प्रमुख फसल है । इसलिए यहाँ चीनी उद्योग का विकास हुआ है । जैसे-
• म.प्र. की प्रथम शुगर मिल जावरा शुगर मिल रतलाम में 1934 में स्थापित की गयी थी ।
• म.प्र. की सबसे बड़ी शुगर मिल बरलाई देवास में स्थित है ।
• भोपाल शुगर मिल (सीहोर)
• सेठ गोविन्दास शुगर मिल (उज्जैन)
• जीवाजी राव शुगर मिल (दालौदा, मंदसौर)
कपड़ा उद्योग
• कपड़ा उद्योग में मध्यप्रदेश महाराष्ट्र गुजरात के बाद तृतीय स्थान पर है ।
• म.प्र. की पहली कपड़ा मिल तापी कपड़ा मिल 1906-07 में बुरहानपुर में स्थापित की गयी थी ।
• म.प्र. की सबसे बड़ी कपड़ा मिल मालवा कपड़ा मिल इंदौर में स्थित है ।
• सर्वाधिक कपड़ा मिल इंदौर में स्थित है, इस कारण इसे “म.प्र. का मैनचेस्टर’’ व “मिनी बॉम्बे’’ कहा जाता है ।
• कल्याण कॉटन मिल इंदौर में स्थित है ।
• हीरा कपड़ा मिल उज्जैन में स्थित है ।
तेल उद्योग
• तिलहन उत्पादन में मध्यप्रदेश का अग्रणी स्थान है, अत: यहाँ तेल उद्योग का विकास हुआ है ।
• बीना तेल रिफाईनरी, ओमान की सहायता से आगासोद गाँव में स्थापित की गयी है ।
• महाकौशल सोया प्लांट जबलपुर में स्थित है ।
• सरसो की सबसे बड़ी ऑयल मिल मुरैना में स्थित है ।
दलहन उद्योग
• दलहन उत्पादन में मध्यप्रदेश का प्रथम स्थान है । इसलिये मध्यप्रदेश में दलहन उद्योग का विकास हुआ है ।
• प्रमुख उद्योग बनखेड़ी दाल उद्योग (होशंगाबाद), पिपरिया दाल उद्योग (होशंगाबाद), सीहोर दाल उद्योग (सीहोर) है ।
रेशम उद्योग
• मध्यप्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देने के लिये 1984 में म.प्र. में रेशम (सिल्क) निगम की स्थापना की गई ।
• रेशम उद्योग मंडला, सिवनी, बैतूल में विकसित किये गए है ।
• म.प्र. में सबसे बड़ा कृत्रिम रेशम उद्योग उज्जैन जिले के नागदा में स्थित है ।
खनिज आधारित उद्योग
सीमेंट उद्योग
• मध्यप्रदेश में विंध्याचल क्षेत्र में अधिक चूना पत्थर पाया जाता है, इसलिये मध्यप्रदेश में सीमेंट उद्योग की अपार संभावनाएँ है ।
• म.प्र. का पहला सीमेंट उद्योग बाणमोर मुरैना में 1922-23 में स्थापित किया गया था ।
• मैहर सीमेंट सतना में स्थित है ।
• एसीसी सीमेंट कैमूर कटनी में स्थित है ।
• नीमच सीमेंट उद्योग मंदसौर में स्थित है ।
• जेपी सीमेंट रीवा-सतना में स्थित है ।
• बिड़ला सीमेंट सतना में स्थित है ।
• डायमंड सीमेंट दमोह में स्थित है ।
हीरा उद्योग
• मध्यप्रदेश में कड़प्पा चट्टानों में हीरे पायें जाते है ।
• ब्रिटेन की रियोटिटो कंपनी द्वारा छतरपुर, पन्ना में हीरे का उत्खनन किया जा रहा है ।
लोहा उद्योग
• मध्यप्रदेश में ब्रिटेन की सहायता से भेल की स्थापना 1964 में भोपाल में की गयी । यहाँ ट्रांसफार्मर, विद्युत मोटर आदि भारी उपकरण बनाए जाते है ।
ताँबा उद्योग
• मध्यप्रदेश में मलाजखण्ड (बालाघाट) में हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड स्थापित की गई है ।
उर्वरक उद्योग
• मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में रॉक फास्फेट पाया जाता है, जिससे उर्वरक का निर्माण किया जाता है ।
• मध्यप्रदेश के गुना जिलें के विजयनगर में इसका कारखाना NFL (नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड) स्थित है ।
- ये टॉपिक भी पढ़ें:-
- म.प्र. में कला व संस्कृति से जुड़ी संस्थायें
- मध्यप्रदेश के प्रमुख समारोह
- मध्यप्रदेश के प्रमुख संग्रहालय
- मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले
- मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्व व उत्सव
- मध्यप्रदेश के लोक नृत्य /नाट्य / गायन
- मध्यप्रदेश की शिल्पकला
- मध्यप्रदेश का साहित्य
- मध्यप्रदेश का खेल परिदृश्य
- मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य
- मध्यप्रदेश में शिक्षा
- मध्यप्रदेश में पर्यटन स्थल
- मध्यप्रदेश में प्रमुख व्यक्तित्व
- मध्यप्रदेश में संचार व्यवस्था व पत्रिकाएँ
- मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध स्थलों के उपनाम
- मध्यप्रदेश में प्रथम
- मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा , छोटा
- प्रशासनिक भवन के नाम व स्थिति
- All Districts of MP
वन आधारित उद्योग
कागज उद्योग
• म.प्र. में पहला नेशनल न्यूज प्रिंट कारखाना (नेपानगर), 1956 में स्थापित किया गया था ।
• 1967 में सिक्योरिटी पेपर मिल होशंगाबाद में स्थापित की गयी थी ।
• 1975 में नोट करेंसी पेपर मिल देवास में स्थापित की गयी थी ।
• साधारण कागज बनाने का कारखाना ओरिएण्टल पेपर मिल अमलाई, (शहडोल) में स्थित है ।
• महीन पेपर बनाने का कारखाना इंदौर में स्थित है ।
बीड़ी उद्योग
• म.प्र. तेंदूपत्ता राज्य कहलाता है, इसलिए यहाँ बीड़ी उद्योग की संभावना है ।
• जबलपुर में सर्वाधिक बीड़ी उद्योग स्थापित है ।
• हिन्द फिल्टर सिगरेट कारखाना देवास में स्थित है ।
दिया–सलाई उद्योग (माचिस उद्योग)
• मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सर्वाधिक दियासलाई उद्योग हैं, इसमें शीशम की लकड़ी व रेड फास्फोरस का उपयोग किया जाता है ।
लाख उद्योग
• लेसिफर लक्का कीट की सहायता से लाख उत्पादन किया जाता है ।
• मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में लाख बनाने का सरकारी कारखाना है ।
• लाख का उपयोग चूड़ी उद्योग में किया जाता है ।
कत्था उद्योग
• मध्यप्रदेश में खैर के वृक्ष पाए जाते हैं अत: यहाँ पर कत्था उद्योग मुरैना, शिवपुरी व ग्वालियर में स्थित हैं ।
• मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कत्था बनाने का कारखाना बाणमौर में स्थित है ।
अन्य उद्योग
• महू (इंदौर) में छाता उद्योग स्थित है ।
• बैतूल में घड़ी उद्योग (HMT) स्थित है ।
• गुना में साईकिल उद्योग स्थित है।
• पीथमपुर में ऑटोमोबाइल उद्योग (भारत का ड्रेटॉइट) स्थित है ।
• दमोह/ टीकमगढ़ में पीतल उद्योग स्थित है ।
• देवास में चमड़ा उद्योग स्थित है ।
• ग्वालियर में बिस्किट उद्योग (मंगाराम फैक्ट्री) स्थित है ।
• जबलपुर में एल्यूमीनियम उद्योग (SAIL प्रस्तावित) स्थित है ।
• नीमच में एल्कलाईड फैक्ट्री स्थित है ।
• पीलूखेड़ी (राजगढ़) में कोकाकोला प्लांट स्थित है ।
• मोहासा (बाबई, होशंगाबाद) में कोकाकोला का 750 करोड़ लागत का प्लांट प्रस्तावित है ।
• मक्सी (शाजापुर) में डाबर प्लांट स्थित है ।
• मंदसौर में स्लेट उद्योग स्थित है ।

मध्यप्रदेश में औद्योगिक काम्पलेक्स
• इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पलेक्स – इंदौर
• एग्रो (कृषि) कॉम्पलेक्स – छिंदवाड़ा
• स्टील कॉम्पलेक्स – सागर
• चमड़ा कॉम्पलेक्स – देवास
• फार्मा कॉम्पलेक्स – धार
प्लास्टिक से डीज़ल बनाने का पहला कारखाना म.प्र. के विदिशा जिले के जम्बार बागरी में लगेगा ।

मध्यप्रदेश मृगनयनी एम्पोरियम
• मध्यप्रदेश सरकार ने लघु उद्योगों के विकास के लिए मृगनयनी एम्पोरियम 1961 में स्थापित किए है, ताकि लघु उद्योगों को बढ़ावा मिल सके ।
• मृगनयनी एम्पोरियम को म.प्र. का प्रतिबिम्ब कहा जाता है ।


मध्यप्रदेश में स्थित उद्योगों से सम्बंधित संस्थान –
• मध्यप्रदेश वित्त निगम 1955 में इंदौर में स्थापित किया गया ।
• मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग निगम 1960 में भोपाल में स्थापित किया गया ।
• मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम 1961 में भोपाल में स्थापित किया गया ।
• मध्यप्रदेश निर्यात निगम 1977 में भोपाल में स्थापित किया गया ।
peb home page, mp esb, cgvyapam, peb mponline, mp peb, peb mp, madhya pradesh professional examination board,esb, peb, vyapam, mp vyapam, mppeb, mppsc, mp professional examination board, mp peb gov in, mppsc mponline, peb home, mp peb in, peb online,