Skip to content

Tez Education

MPESB

  • MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • Miscellaneous GK
  • Tez Education PDFs
  • MPESB
  • Complete Notes PDF
  • Privacy Policy
  • MPGK MCQs PDF
  • Toggle search form
  • mp patwari computer notes in hindi pdf MS Word (Arihant Book CMP-10) कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
  • #3 MP Patwari Computer GK Questions कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
  • MP Patwari Paper 2023 Download, Paper No.-22 MP Patwari Previous Papers
  • MP Patwari Paper 2023 Download, Paper No.-35 MP Patwari Previous Papers
  • #62 MP Patwari Computer GK Questions कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
  • #1037 मध्‍यप्रदेश में प्रमुख व्‍यक्तित्‍व Personalities of Madhya Pradesh (Tez Education) MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • MP Patwari Paper 2023 Download, Paper No.-70 MP Patwari Previous Papers
  • MPESB Exam Top 50 MPGK #1112 Top 1500 MPGK MCQs PDF

#1021 मध्‍यप्रदेश की लोक कल्‍याणकारी योजनाऐं Public Welfare Schemes of Madhya Pradesh

Posted on August 30, 2023September 9, 2023 By Tez Education No Comments on #1021 मध्‍यप्रदेश की लोक कल्‍याणकारी योजनाऐं Public Welfare Schemes of Madhya Pradesh

मध्‍यप्रदेश की लोक कल्‍याणकारी योजनाऐं Public Welfare Schemes of Madhya Pradesh

यह MPGK Notes मध्यप्रदेश में आयोजित ESB, VYAPAM, MPPEB, MPPSC सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। हमारे द्वारा यह MPGK Topicwise Notes उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह MPESB के लिए उपयोगी MPGK Notes समय-समय पर अपडेट किए जाते रहेंगे। जिससे आपको बार-बार नई किताबें खरीदने की जरूरत नहीं होगी।

शिक्षा से संबंधित



गाँव की बेटी योजना –
• प्रारंभ वर्ष – 2005 से
• प्रत्‍येक गाँव की 12 वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्‍तीर्ण छात्रा को उच्‍च शिक्षा हेतु 500 रूपये प्रतिमाह  से
10 माह / प्रतिवर्ष 5000 रूपये की छात्रवृत्ति देना ।

स्‍वामी विवेकानंद कैरियर योजना –
• प्रांरभ वर्ष – 2005 से
• उद्देश्‍य – बेरोजगार छात्रों के लिये कैरियर हेतु मार्गदर्शन उपलब्‍ध कराना।

कन्‍या साक्षरता प्रोत्‍साहन योजना –
• प्रारंभ – 2006 से
• उद्देश्‍य – एस.सी./एस.टी. वर्ग की कन्‍याओं को कक्षा 6, 9 एवं 11 वीं में प्रवेश लेने पर क्रमश: 500 रूपये, 1000 रूपये, एवं 3000 रूपये प्रतिवर्ष की दर से प्रोत्‍साहन राशि दी जाती है ।

एकलव्‍य शिक्षा विकास योजना –
• प्रारंभ – 2008 से
• उद्देश्‍य – प्रदेश के तेंदूपत्‍ता संग्राहकों के मेधावी छात्रों को कक्षा 9 वीं व 10 वीं के छात्रों को 12000 रूपये, 11 वीं व 12 वी के छात्रों को 15000 रूपये, गैर तकनीकी स्‍नातक छात्रों को 20000 रूपयें, तकनीकी स्‍नातक छात्रों को 50000 रूपये छात्रवृत्ति देना ।

विक्रमादित्‍य नि:शुल्‍क शिक्षा योजना-
• प्रारंभ वर्ष – 2008-09 से
• उद्देश्‍य – सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल परिवार के विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर जिनके माता – पिता की आय 42000 रूपये से अधिक न हो, ऐसे विद्यार्थियों को शासकीय महाविद्यालय से नि:शुल्‍क उच्‍च शिक्षा प्रदान की जाती है।
प्रतिभा किरण योजना –
• प्रारंभ वर्ष – 2009
• उद्देश्‍य – शहर की बी.पी.एल परिवार की 12 वीं कक्षा की छात्रा जिसने प्रथम श्रेणी से उत्‍तीर्ण करने पर स्‍नातक उपाधि के पाठ्यक्रम में 300 रूपये प्रतिमाह (10 माह तक प्रतिवर्ष) तथा तकनी‍की एवं चिकित्‍सा शिक्षा पाठ्यक्रम हेतु 750 रूपयें प्रतिमाह दिेये जाते हैं ।

सुदामा शिष्‍य वृत्ति योजना –
• प्रारंभ वर्ष – 2009-10
• उद्देश्‍य – उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में सामान्‍य वर्ग के छात्र/छात्रा  को 500 रूपये प्रतिमाह (5000 शैक्षणिक सत्र प्रतिवर्ष 10 माह तक) शिष्‍यवृत्ति प्रदान करना ।

डॉ. श्‍यामाप्रसाद मुखर्जी छात्रवृत्ति योजना –
• प्रारंभ – 21 सितम्‍बर 2010
• उद्देश्‍य – 12 वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत और उससे अधिक अंक पाने वाले सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति दी जाएगी ।

स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित

दीनदयाल अंत्‍योदय उपचार योजना –
• प्रारंभ – 25 सितंबर 2004
• उद्देश्‍य – बीपीएल/ एससी/एसटी के लिये शासकीय अस्‍पतालों में 30 हजार रूपये तक का प्रतिवर्ष इलाज नि:शुल्‍क कराना ।

विजयाराजे जननी कल्‍याणय बीमा योजना –
• प्रारंभ – 12 मई 2006
• उद्देश्‍य – संस्‍थागत प्रसव को प्रोत्‍साहित करने के लिए BPL परिवार की गर्भवती महिलाओं को 1000 रू.  की राशि प्रदान की जाती है ।


दीनदयाल चलित अस्‍पताल योजना –
• प्रारंभ – 29 मई 2006
• उद्देश्‍य – प्रदेश के दूरस्‍थ तथा एसी.सी./एस.टी. क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाँए उपलब्‍ध कराना ।

जननी सुरक्षा योजना –
• प्रारंभ – 2006 से
• उद्देश्‍य – प्रदेश में शिशु एवं मातृ मृत्‍यु दर में कमी लाने हेतु संस्‍थागत प्रसव को बढ़ावा देना एवं प्रसव सुविधा हेतु 24 घण्‍टे परिवहन के लिये वाहन उपलब्‍ध कराना । चिकित्‍सीय व्‍यय की प्रतिपूर्ति के रूप में 1000 रूपये नगद राशि दी जाती है ।

मंगल दिवस योजना –
• आरंभ – वर्ष 2007- 08 से
• प्रथम मंगलवार – गोद – भराई
• द्वितीय मंगलवार – अन्‍नप्राशन
• तृतीय मंगलवार – जन्‍मदिवस
• चतुर्थ मंगलवार – किशोरी बालिका दिवस

मुख्‍यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना-
• प्रारंभ – जुलाई 2011
• उद्देश्‍य – प्रदेश के हृदय रोग से पीडि़त बच्‍चों का नि:शुल्‍क उपचार उपलब्‍ध कराना ।

सरदार वल्‍लभभाई पटेल नि:शुल्‍क औषधि वितरण येाजना –
• प्रारंभ – 17 नवम्‍बर 2012 जबलपुर के सेठ गोविंददास अस्‍पताल से प्रारम्‍भ की गयी ।

गरीबी उन्‍मूलन व रोजगार से सम्‍बंधित


दीनदयाल रोजगार योजना-
• प्रारम्‍भ – 25 सितम्‍बर 2004
• उद्देश्‍य – प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को स्‍वरोजगार की ओर प्रेरित करना ।

अनुसूचित जाति व जनजाति से सम्‍बंधित


नि:शुल्‍क सायकिल प्रदाय योजना-
• प्रारम्‍भ – वर्ष 2007
• उद्देश्‍य – 8 वीं कक्षा उत्‍तीर्ण करने पर एससी/एसटी बालिकाओं के लिये स्‍कूल जाने हेतु सुविधा प्रदान करवाना ।

वसुंधरा योजना-
• उद्देश्‍य- भूमिहीन कृषकों को भूमि के क्रय हेतु 10 वर्ष की अवधि के लिए ब्‍याज रहित ऋण प्रदान कराना।

मधुवन  योजना –
• उद्देश्‍य- अनुसूचित जाति व जनजाति के व्‍यक्तियों को सामुदायिक आधारित पशुधन व डेयरी के लिए ऋण प्रदान कराना।

नवजीवन योजना –
• उद्देश्‍य- ग्रामीण जनजा‍तियों के शहर की ओर पलायन रोकने के लिए, ग्रामीण क्षेत्रों में आवास उपलब्‍ध कराना ।

धनवंतरी योजना-
• उद्देश्‍य – अनुसूचित जाति व जनजाति के व्‍यक्तियों को नि:शुल्‍क शिक्षा उपलब्‍ध कराना।

वनजा योजना –
• उद्देश्‍य- वनोपज द्वारा जीवकोपार्जन करने वाले आदिवासियों के निवास के निकट रोजगार उपलब्‍ध करवाना ।

रफ्तार योजना –
• उद्देश्‍य – अनुसूचित जाति व जनजाति के वाहन चालक व कंडक्‍टरों को यातायात वाहन हेतु ऋण प्रदत्‍त कराना ।

पवनपुत्र योजना-
• उद्देश्‍य- अनुसूचित जाति व जनजाति के व्‍यक्तियों के लिए जीवकोपार्जन हेतु वाहन प्रदान कराना।

महिला सशक्तिकरण से सम्‍बंधित

जाबालि योजना –
• प्रारंभ – 2004
• उद्देश्‍य – म.प्र. में ऐसे जिले जहाँ जातिगत आधार पर महिलाओं को वेश्‍यावृत्ति अपनानी पड़ती है । उनके परिवार के लड़के, लड़कियों हेतु उनकी शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य की सुविधा उपलब्‍ध करना ।

ऊषा किरण योजना –
• प्रारंभ – वर्ष 2006-2007
• उद्देश्‍य – महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने के लिये ।

लाडली लक्ष्‍मी योजना-

प्रारंभ – अप्रैल 2007
• उद्देश्‍य – पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक रूपये 6 हजार म.प्र. लाडली लक्ष्‍मी योजना निधि में जमा किये जाऐगें अर्थात कुल राशि रूपये 30000 बालिका के नाम से जमा किये जाएंगे। बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रूपये 2000/- कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर रूपये 4000/- कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने पर रूपये 6000/- तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर  रूपये 6000/- ई-पेमेंट के माध्‍यम से किया जाएगा। अंतिम भुगतान रूपये 1 लाख बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर किया जाएगा।


तेजस्‍वनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना-
• प्रारंभ – वर्ष 2006 – 07 से
• उद्देश्‍य- महिला सशक्तिकरण स्‍वयं सहायता समूहों की स्‍थापना करना । इस योजना को अंतर्राष्‍ट्रीय कृषि विकास कोष International Fund for Agricultural Development (IFAD)  की वित्‍तीय सहायता प्राप्‍त है ।

शौर्य दल योजना –
• म.प्र. महिलाओं /बालिकाओं के विरूद्ध हिंसा, अपराध, उत्‍पीड़न, यौनशोषण की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये शौर्य दल इस योजना के तहत वित्‍तीय वर्ष 2015 – 16 तक महिला हिंसा मुक्‍त ग्राम बनाने की दिशा मेंवन स्‍टाफ क्रार्इसेम केन्‍द्र  के रूप में कार्य करेंगे ।
• शौर्य दल को मार्च 2015 टाइम्‍स ऑफ इण्डिया अवार्ड प्राप्‍त हुआ है ।
• राज्‍य में कुल 20204 शौर्य दलों का गठन किया गया ।

अल्‍पसंख्‍यक से संबंधित

मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह एवं नकाह योजना –
• प्रारंभ – 2015
• उद्देश्‍य – 51000/- की आर्थिक सहायता देना।
नोट – वर्ष 2009 में इसे “मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना’’ के नाम से शुरू किया गया था, लेकिन नवम्‍बर 2015 में इसका नाम बदलकर “मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह एवं निकाह योजना’’ कर दिया गया।

वृद्धजन से संबंधित

मुख्‍यमंत्री‍  कन्‍या अभिभावक पेंशन योजना –
• प्रारंभ – 24 सितम्‍बर 2012
• उद्देश्‍य – प्रदेश के ऐसे माता – पिता (जिनका आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो) जिनकी सिर्फ कन्‍याएं ही
संतान हैं, उन्‍हें प्रतिमाह 500/- पेंशन उपलब्‍ध करवाना ।



मध्‍यप्रदेश सिंगल क्ल्कि पेंशन वितरण योजना-
• प्रारंभ – 2017
• उद्देश्‍य- यह पेंशन योजना 01 अक्‍टूबर 2017 से शुरू की गई है। इस योजना का शुभारंभ भोपाल शहर में अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Elderhood Day) के दौरान किया है । “सिंगल क्लिक पेशन वितरण योजना ( Single Click Pension Vitran Yojana)’’  का मुख्‍य उद्देश्‍य सभी योग्‍य वृद्ध पेंशनरों को एक ही क्लिक से उनके बैंक खातों में सीधे पेंशन भेजना है ।

दिव्‍यांगजन से संबंधित

नि:शक्‍तजनों के विवाह हेतु विशेष योजना –
• उद्देश्‍य – एक के नि:शक्‍त होने  पर 25000 रूपये एवं वर व वधू दोनों के नि:शक्‍त होने पर 50000 रूपयें की आर्थिक सहायता दी जाती है।

दीनदयाल समर्थ योजना –
• प्रारंभ – 29 मई 2006
• उद्देश्‍य – प्रदेश के मानसिक एवं शारीरिक रूप से नि:शक्‍त लोगों को समाज की मुख्‍य धारा से जोड़ना ।

  • ये टॉपिक भी पढ़ें:-
  • म.प्र. में कला व संस्‍कृति से जुड़ी संस्‍थायें
  • मध्‍यप्रदेश के प्रमुख समारोह
  • मध्‍यप्रदेश के प्रमुख संग्रहालय
  • मध्‍यप्रदेश के प्रमुख मेले
  • मध्‍यप्रदेश के प्रमुख पर्व व उत्‍सव
  • मध्‍यप्रदेश के लोक नृत्‍य /नाट्य / गायन
  • मध्‍यप्रदेश की शिल्‍पकला
  • मध्‍यप्रदेश का साहित्‍य
  • मध्‍यप्रदेश का खेल परिदृश्‍य
  • मध्‍यप्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य
  • मध्‍यप्रदेश में शिक्षा
  • मध्‍यप्रदेश में पर्यटन स्‍थल
  • मध्‍यप्रदेश में प्रमुख व्‍यक्तित्‍व
  • मध्‍यप्रदेश में संचार व्‍यवस्‍था व पत्रिकाएँ
  • मध्‍यप्रदेश के प्रसिद्ध स्‍थलों के उपनाम
  • मध्‍यप्रदेश में प्रथम
  • मध्‍यप्रदेश में सबसे बड़ा , छोटा
  • प्रशासनिक भवन के नाम व स्थिति
  • All Districts of MP

कृषि से संबंधित

जल अभिषेक अभियान-
• प्रारंभ – अप्रैल 2006
• उद्देश्‍य – प्रदेश में खेती एवं अन्‍य प्रयोजनों हेतु जल का संरक्षण एवं संवर्धन करना ।

बलराम ताल योजना –
• प्रारंभ – 25 मई 2007
• उद्देश्‍य – ताल निर्माण हेतु 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम रूपये 80000 एवं एससी /एसटी कृषकों के लिये 75 प्रतिशत अनुदान अधिकतम राशि रूपये 1 लाख देना ।

खेत तालाब योजना-

• प्रारंभ – 22 मई 2007 से
• उद्देश्‍य – खेत में वर्षा जल रोकने व मेढ़ बनाने के लिए अधिकतम 16 हजार रूपये का सरकारी अनुदान देना ।

जलदीप योजना –
• प्रारंभ – 2007
• उद्देश्‍य – मछुआरों को विभिन्‍न लाभ देने से सम्‍बंधित है, इसका प्रारम्‍भ इंदिरा सागर जलाशय से किया गया  था ।

मुख्‍यमंत्री अन्‍नपूर्णा योजना –
• प्रारंभ – वर्ष 2018
• उद्देश्‍य – संशोधन मार्च 2014 से 1 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल, 1 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहूँ, 4 लीटर कैरोसिन तेल, 1 किलोग्राम शक्‍कर तथा आयोडीन युक्‍त नमक भी 1 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रदान किया जाता है।
पंच – परमेश्‍वर योजना –
• प्रारंभ – 9 जनवरी 2012 से
• उद्देश्‍य – गाँवों के विकास की विभिन्‍न जिम्‍मेदारियों को ग्राम पंचायतें और बेहतर तरीके से निभा सके ।

मुख्‍यमंत्री खेत तीर्थ योजना-
• आरंभ वर्ष – 2013 – 14 में
• उद्देश्‍य – किसानों को उन्‍नत कृषि केन्‍द्रों, प्रक्षेत्रों और कृषि विज्ञान केन्‍द्रों का भ्रमण करवाना ।


नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना –
• प्रारंभ – 29 नवम्‍बर 2012
• उद्देश्‍य – नर्मदा नदी के जल को क्षिप्रा नदी से जोड़कर सिंचाई व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ करना ।

मेरा खेत मेरी माटी योजना –
• प्रारंभ – 1 अप्रैल 2014 से
• उद्देश्‍य – खेतों के समतलीकरण व खेतों में तालाब निर्माण जैसे कार्य मनरेगा के माध्‍यम से कराए जाएंगे ।


जय किसान ऋण माफी योजना –
• प्रारंभ – 2019
• उद्देश्‍य – किसानों का अल्‍पकालिक ऋण माफ करने के लिये दिनाँक 12 जनवरी 2019 को इस योजना को शुरू किया गया ।

मुख्‍यमंत्री भावांतर भुगतान योजना 2020-
• प्रारंभ  – 2020
• उद्देश्‍य – भावांतर भुगतान योजना (BBY Scheme) का प्राथमिक उद्देश्‍य फसल की बिक्री संकट के मामले में किसानों की आय बढ़ाने के लिए है । वित्‍त वर्ष 2019-20 में 13 खरीफ फसलों की बाजार मूल्‍य एमएसपी से कम पाया गया है, इसलिए सरकार ने मुख्‍यमंत्री भावांतर भुगतान योजना 2020 को फिर से शुरू करने के लिए यह कदम उठाया है ।

peb home page, mp esb, cgvyapam, peb mponline, mp peb, peb mp, madhya pradesh professional examination board,esb, peb, vyapam, mp vyapam, mppeb, mppsc, mp professional examination board, mp peb gov in, mppsc mponline, peb home, mp peb in, peb online,

Views 143
MPGK Notes (ESB/Vyapam)

Post navigation

Previous Post: #1020 मध्‍यप्रदेश राज्‍य नीति एवं योजना आयोग
Next Post: #1022 मध्‍यप्रदेश की पंचवर्षीय योजनाऐं Five year plans of Madhya Pradesh

Related Posts

  • #1018 मध्‍यप्रदेश के खनिज संसाधन (Tez Education) MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • #1037 मध्‍यप्रदेश में प्रमुख व्‍यक्तित्‍व Personalities of Madhya Pradesh (Tez Education) MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • #1004 मध्‍यप्रदेश का भौतिक विभाजन MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • #1024 मध्‍यप्रदेश की पुलिस व्‍यवस्‍था Police System of Madhya Pradesh MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • #1013 मध्‍यप्रदेश के वन संसाधन Forest Resources of Madhya Pradesh MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • #1009 मध्‍यप्रदेश के जलप्रपात esb/mpesb/mp vyapam MPGK Notes (ESB/Vyapam)

More Related Articles

#1001 मध्यप्रदेश का सामान्य परिचय ESB/Vyapam MPGK Notes (ESB/Vyapam)
#1007 मध्‍यप्रदेश की नदियां esb/mp vyapam/ mpesb MPGK Notes (ESB/Vyapam)
#1019 मध्‍यप्रदेश के उद्योग Industries of Madhya Pradesh MPGK Notes (ESB/Vyapam)
#1029 मध्‍यप्रदेश के प्रमुख पर्व व उत्‍सव Major Festival of Madhya Pradesh (Tez Education) MPGK Notes (ESB/Vyapam)
#1002 मध्‍यप्रदेश के पड़ोसी राज्‍य MP ESB/MP Vyapam MPGK Notes (ESB/Vyapam)
#1004 मध्‍यप्रदेश का भौतिक विभाजन MPGK Notes (ESB/Vyapam)

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • 26 July 2016 MP Police Previous Year Paper GK Questions MP Police Constable Previous Papers
  • #151 MP Patwari Computer GK Questions कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
  • #167 MP Patwari Computer GK Questions कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
  • #117,118,119 MP Patwari Computer GK Questions कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
  • #28 MP Patwari Computer GK Questions कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
  • कैमिस्ट्री महत्वपूर्ण प्रश्न भाग-11 Miscellaneous GK
  • Science PYQs #2003 (MPESB/Vyapam Science) MCQs
  • MPESB Exam Top 50 MPGK #1126 MCQs

Copyright © 2023 Tez Education.