• 1905 में ग्वालियर रियासत में पहली बार भाप से बिजली उत्पादन 240 KW किया गया था ।
• 1950 में म.प्र. विद्युत विभाग की स्थापना जबलपुर (शक्ति भवन) में की गयी ।
• 1953 में चाँदनी म.प्र. का पहला ताप विद्युत केंद्र, नेपानगर (बुरहानपुर) में स्थापित किया गया ।
• 1960 में म.प्र. की पहली जल विद्युत परियोजना, गाँधी सागर (मंदसौर) में स्थापित की गयी ।
• 1982 में म.प्र. ऊर्जा विकास निगम की भोपाल में स्थापना की गयी ।
ऊर्जा वितरण / विभाग

ऊर्जा के प्रकार / स्त्रोत
अनवीनीकरण ऊर्जा | नवीनीकरण ऊर्जा | |
अन्य नाम | परंपरागत स्त्रोत या क्षय ऊर्जा | गैर परंपरागत स्त्रोत या अक्षय ऊर्जा |
ऊर्जा स्त्रोत | इसके भण्डार सीमित हैं व भविष्य में समाप्त हो सकते हैं । | इसके भण्डार असीमित हैं व भविष्य में समाप्त नहीं हो सकते हैं । |
पर्यावरण | ये ऊर्जा स्त्रोत पर्यावरण को क्षति पहुंचाते है । | ये ऊर्जा स्त्रोत पर्यावरण को क्षति नहीं पहुँचाते है । |
उदाहरण | विद्युत ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा आदि । | सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायोमास, बायोगैस आदि । |
अनवीनीकरण ऊर्जा स्त्रोत
ताप विद्युत ऊर्जा
• इसमें कोयले की सहायता से ऊर्जा उत्पन्न की जाती है ।
• विंध्यांचल ताप विद्युत केंद्र म.प्र. का सबसे बड़ा सिंगरौली में स्थापित किया गया ।
मध्यप्रदेश में प्रमुख ताप विद्युत केन्द्र
ताप विद्युत केन्द्र | स्थान | विशेष |
चाँदनी ताप विद्युत केन्द्र | बुरहानपुर | प्रदेश का सबस छोटा व पहला व छोटा ताप विद्युत केन्द्र |
विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र | बैढ़क (सिंगरौली) | प्रदेश का सबसे बड़ा व रूस की सहायता से स्थापित । |
संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र | वीरसिंहपुर (उमरिया) | अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र शहडोल जिले के सोहागपुर में स्थित है । |
अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र | सोहागपुर (शहडोल) | |
सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र | सारणी (बैतूल) | |
पेंच ताप विद्युत केन्द्र | धनौरा (छिन्दवाड़ा) | |
मालवा ताप विद्युत केन्द्र | खंडवा | |
संत सिंगाजी ताप विद्युत केन्द्र | खंडवा | |
बुंदेलखंड ताप विद्युत केन्द्र | छतरपुर (बरेठी) | |
गाडरवाड़ा ताप विद्युत केन्द्र | नरसिंहपुर जिला | |
झाबुआ ताप विद्युत केन्द्र | सिवनी |
- ये टॉपिक भी पढ़ें:-
- म.प्र. में कला व संस्कृति से जुड़ी संस्थायें
- मध्यप्रदेश के प्रमुख समारोह
- मध्यप्रदेश के प्रमुख संग्रहालय
- मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले
- मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्व व उत्सव
- मध्यप्रदेश के लोक नृत्य /नाट्य / गायन
- मध्यप्रदेश की शिल्पकला
- मध्यप्रदेश का साहित्य
- मध्यप्रदेश का खेल परिदृश्य
- मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य
- मध्यप्रदेश में शिक्षा
- मध्यप्रदेश में पर्यटन स्थल
- मध्यप्रदेश में प्रमुख व्यक्तित्व
- मध्यप्रदेश में संचार व्यवस्था व पत्रिकाएँ
- मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध स्थलों के उपनाम
- मध्यप्रदेश में प्रथम
- मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा , छोटा
- प्रशासनिक भवन के नाम व स्थिति
- All Districts of MP
परमाणु ऊर्जा केंद्र
• इसमें यूरेनियम की सहायता से ऊर्जा प्राप्त की जाती है ।
• चुटका परमाणु ऊर्जा केंद्र, मंडला (प्रस्तावित)
• भीमपुर परमाणु ऊर्जा केंद्र, शिवपुरी (प्रस्तावित)
•झाबुआ ताप विद्युत केन्द्र भेल कीसहायता से सिवनी में स्थापित किया गया है ।
नवीनीकरण ऊर्जा
सौर ऊर्जा
• भगवानपुरा सौर ऊर्जा प्लांट नीमच में स्थित है ।
• पहला सोलर आधारित टेलीकॉम एक्सचेंज शिवपुरी में स्थित है ।
• पहला सौर ऊर्जा आधारित गाँव इंदौर (कस्तूरबा गाँव) में स्थित है ।
• पहला तैरता हुआ सौर ऊर्जा प्लांट इंदिरा सागर बाँध (खंडवा) में प्रस्तावित है ।
• बीना रेलवे स्टेशन पर 2020 में 1.7 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है ।
• पूर्णत: सौर रसोई वाला देश का पहला गाँव बाँचा (बैतूल) में स्थित है ।
• सबसे बड़ा गर्म पानी करने का सौर संयंत्र साँची डेयरी , भोपाल में स्थापित किया गया है ।
• प्रदेश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट (750 मेगा वॉट ) रीवा अल्ट्रा सौर ऊर्जा प्लांट गूढ़ में स्थित है, जिसके द्वारा दिल्ली मेंट्रो को 24% बिजली प्रदान की जाएगी ।
• रीवा अल्ट्रा सौर ऊर्जा प्लांट का उद्धाटन 10 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया ।
रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना
उद्धाटन- 10 जुलाई 2020
पवन ऊर्जा
• म.प्र. में कुल पवन चक्की लगभग – 150
• म.प्र. की पहली ऊर्जा परियोजना जामगोदरानी, देवास में स्थित है ।
• इसमें वायु की सहायता से ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है ।
बायोमास ऊर्जा
• बायोमास ऊर्जा को अपशिष्ट पदार्थों (कचरा, धान भूसी, गन्ना भूसी, सरसों डंठल) से प्राप्त की जाती है।
• भारत का पहला बायोमास गांव कसाईगाँव (बैतूल) में स्थित है ।
प्रमुख पवन ऊर्जा क्षेत्र


बायोगैस
• बायोगैस पशु के अपशिष्ट से बनती है।
• भदभदा पशुपालन केंद्र, भोपाल में स्थित है ।
• बैरसिया पशुपालन केंद्र, भोपाल जिलें में स्थित है ।
बायो डीजल
• जेट्रोफा की सहायता से 10 किलो वॉट का संयंत्र बांसगढ़ी मंडला में स्थापित किया गया है ।
#मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में ओंकारेश्वर बांध जलाशय पर दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने का प्रस्ताव किया गया है।