म.प्र. में कला व संस्कृति से जुड़ी संस्थायें Institutions in M.P. related to literature arts & culture
यह MPGK Notes मध्यप्रदेश में आयोजित ESB, VYAPAM, MPPEB, MPPSC सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। हमारे द्वारा यह MPGK Topicwise Notes उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह MPESB के लिए उपयोगी MPGK Notes समय-समय पर अपडेट किए जाते रहेंगे। जिससे आपको बार-बार नई किताबें खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
अकादमी | स्थापना वर्ष | स्थान |
रवीन्द्र भवन | 1884 | भोपाल |
मध्यप्रदेश कला परिषद | 1952 | भोपाल |
मध्यप्रदेश साहित्य परिषद | 1954 | भोपाल |
मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी | 1969 | भोपाल |
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी | 1976 | भोपाल |
मध्यप्रदेश कालिदास संस्कृत अकादमी | 1977 | उज्जैन |
उस्तान अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी | 1979 | भोपाल |
भारत भवन | 1982 | भोपाल |
मध्यप्रदेश सिंधी अकादमी | 1983 | भोपाल |
मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी | 1985 | भोपाल |
मध्यप्रदेश तुलसी अकादमी | 1987 | भोपाल |
भोजपुरी एवं पंजाबी साहित्य अकादमी | 2013 | भोपाल |
रवीन्द्र भवन , भोपाल
• स्थापना – 1884
• उद्देश्य – यहाँ विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक, शैक्षणिक तथा कलात्मक क्रियाकलाप होते हैं ।
मध्यप्रदेश कला परिषद, भोपाल
• स्थापना – 1952
• उद्देश्य – परिषद राज्य की संगीत, नृत्य, नाटक और ललित कलाओं की राज्य अकादमी के रूप में कार्यरत है ।
मध्यप्रदेश की साहित्य परिषद, भोपाल
• स्थापना – 1954
• उद्देश्य – प्रदेश में हिन्दी साहित्य के प्रोत्साहन संरक्षण हेतु साहित्य का प्रकाशन, साहित्य सम्मेलन व परिचर्चा आयोजित करना ।
मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी, भोपाल
• स्थापना – 1969
• उद्देश्य – उच्च शिक्षा के लिए पाठ्य एवं संदर्भ सामग्री उपलब्ध कराना है ।
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, भोपाल
• स्थापना – 1976
• उद्देश्य – मध्यप्रदेश में उर्दू साहित्य के प्रोत्साहन एवं संरक्षण हेतु शैक्षणिक संस्थाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना ।
कालिदास अकादमी, उज्जैन
• स्थापना – 1977
• उद्देश्य – यह संस्था कालिदास तथा संस्कृत की अन्य गौरव पूर्ण कृतियों का विश्व की भाषाओं में अनुवाद तथा प्रकाशन का कार्य करती है ।
उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी, भोपाल
• स्थापना – 1979
• उद्देश्य – यह अकादमी उस्ताद अलाउद्दीन खां की स्मृति में भारतीय शास्त्रीय संगीत के संरक्षण संवर्धन और विस्तार के लिए कार्य करती है ।
• अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष मैहर में अलाउद्दीन खान समारोह का आयोजन किया जाता है एवं अकादमी गंधर्व समारोह देवास, चक्रधर समारोह रायगढ़ का भी आयोजन करती है ।
भारत भवन, भोपाल
• स्थापना – 13 फरवरी 1982
• उद्देश्य – भारत भवन का उद्देश्य ललित कलाओं को प्रोत्साहित करना है ।
• इसका उद्घाटन श्रीमती इंदिरा गाँधी के द्वारा किया गया था व इसके वास्तुकार चार्ल्स कोरिया थे ।
• भारत भवन के छ: अंग है –
1. रूपंकर – ललित कला का संग्रहालय है ।
2. रंगमंडल – इसका सम्बन्ध रंगमंच से है ।
3. वागर्थ – यह कविताओं का केन्द्र है ।
4. अनहद – यह शास्त्रीय और लोक संगीत का केन्द्र है ।
5. छवि – यह सिनेमा से जुड़ी गतिविधियों के लिए है ।
6. आकार – यह मूर्ति कला व पेंटिग के लिए है ।
म.प्र. सिन्धी साहित्य अकादमी, भोपाल
• स्थापना – 1983
• उद्देश्य – हिन्दी, सिन्धी, उर्दू, पंजाबी का एक मंच पर कविता, कहानी पाठ, प्रस्तुति इत्यादि करना ।
- ये टॉपिक भी पढ़ें:-
- म.प्र. में कला व संस्कृति से जुड़ी संस्थायें
- मध्यप्रदेश के प्रमुख समारोह
- मध्यप्रदेश के प्रमुख संग्रहालय
- मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले
- मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्व व उत्सव
- मध्यप्रदेश के लोक नृत्य /नाट्य / गायन
- मध्यप्रदेश की शिल्पकला
- मध्यप्रदेश का साहित्य
- मध्यप्रदेश का खेल परिदृश्य
- मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य
- मध्यप्रदेश में शिक्षा
- मध्यप्रदेश में पर्यटन स्थल
- मध्यप्रदेश में प्रमुख व्यक्तित्व
- मध्यप्रदेश में संचार व्यवस्था व पत्रिकाएँ
- मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध स्थलों के उपनाम
- मध्यप्रदेश में प्रथम
- मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा , छोटा
- प्रशासनिक भवन के नाम व स्थिति
- All Districts of MP
मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी, भोपाल
• स्थापना – 1985
• उद्देश्य – संस्कृत साहित्य को बढ़ावा देने के लिए समारोह, संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन करती है ।
मध्यप्रदेश तुलसी अकादमी, भोपाल
• स्थापना – 1987
• उद्देश्य – इसका मुख्य उद्देश्य तुलसी साहित्य का अन्वेषण प्रचार- प्रसार और संरक्षण करना है ।
भोजपुरी एवं पंजाबी साहित्य अकादमी, भोपाल
• स्थापना – 2013
• उद्देश्य – इसका मुख्य उद्देश्य भोजपुरी व पंजाबी भाषा का विकास करना है ।
मध्यप्रदेश के प्रमुख सृजन पीठ
• निराला सृजन पीठ – बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल
• प्रेमचंद सृजन पीठ – विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
• मुक्तिबोध सृजन पीठ – हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय , सागर
• सुभद्रा कुमारी चौहान सृजनपीठ – जबलपुर
• तुलसी सृजनपीठ – चित्रकूट
• गांधी शोध- पीठ – देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इन्दौर
#मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी भोपाल में व कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन में स्थित है।
peb home page, mp esb, cgvyapam, peb mponline, mp peb, peb mp, madhya pradesh professional examination board,esb, peb, vyapam, mp vyapam, mppeb, mppsc, mp professional examination board, mp peb gov in, mppsc mponline, peb home, mp peb in, peb online,