Skip to content

Tez Education

MPESB

  • MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • Miscellaneous GK
  • Tez Education PDFs
  • MPESB
  • Complete Notes PDF
  • Privacy Policy
  • MPGK MCQs PDF
  • Toggle search form
  • 24 July 2016 MP Police Previous Year Paper GK Questions MP Police Constable Previous Papers
  • #1024 मध्‍यप्रदेश की पुलिस व्‍यवस्‍था Police System of Madhya Pradesh MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • #164 MP Patwari Computer GK Questions कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
  • #20(3) Super Science MCQs with Explanation PDFs Download Super Science
  • MP Patwari Paper 2023 Download, Paper No.-20 MP Patwari Previous Papers
  • MP Patwari Paper 2023 Download, Paper No.-62 MP Patwari Previous Papers
  • MPESB Exam Top 50 MPGK #1111 Top 1500 MPGK MCQs PDF
  • #1028 मध्‍यप्रदेश के प्रमुख मेले Major Fairs of Madhya Pradesh MPGK Notes (ESB/Vyapam)

#1032 मध्‍यप्रदेश का साहित्‍य Literature of Madhya Pradesh

Posted on September 2, 2023September 9, 2023 By Tez Education No Comments on #1032 मध्‍यप्रदेश का साहित्‍य Literature of Madhya Pradesh

मध्‍यप्रदेश का साहित्‍य Literature of Madhya Pradesh

यह MPGK Notes मध्यप्रदेश में आयोजित ESB, VYAPAM, MPPEB, MPPSC सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। हमारे द्वारा यह MPGK Topicwise Notes उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह MPESB के लिए उपयोगी MPGK Notes समय-समय पर अपडेट किए जाते रहेंगे। जिससे आपको बार-बार नई किताबें खरीदने की जरूरत नहीं होगी।

महाकाव्‍य
• रघुवंश – इसके अन्‍तर्गत महाराज दिलीप से लेकर रघुवंश के अन्‍य राजाओं का सुन्‍दर वर्णन है ।
• कुमार संभव – इसमें शिव की कथा का वर्णन है ।

नाटक –
• अभिज्ञान शाकुन्‍तलम् – यह कालीदास का सबसे प्रसिद्ध नाटक है । इसमें दुष्‍यन्‍त और शकुन्‍तला की प्रेम कहानी का वर्णन किया गया है ।
• मालविकाग्निमित्रम् – कालीदास की सबसे पहली रचना मालविकाग्निमित्रम् है । इसमें मालविका और शुंग वंश के शासक अग्निमित्र की कहानी है । इस ग्रंथ से शुंग वंश की जानकारी प्राप्‍त होती है ।
• विक्रमोर्वशीयम् – इसमें मृत्‍युलोक के राजा पुरूरवा तथा देवलोक की अप्‍सरा उर्वशी की कहानी है ।

खंडकाव्‍य –
• ऋतुसंहार – इस रचना में कालीदास ने बसंत ऋतु को ऋतुराज बताया ।
• मेघदूत – इसमें यक्ष अपनी प्रेमिका को रामगिरि (विंध्‍याचल) पर्वत से मेघ (बादल) के माध्‍यम से सन्‍देश प्रेषित करने का वर्णन है ।

  • ये टॉपिक भी पढ़ें:-
  • मध्‍यप्रदेश के पड़ोसी राज्‍य
  • मध्‍यप्रदेश का पुनर्गठन 1947-2023
  • मध्‍यप्रदेश का भौतिक विभाजन
  • मध्‍यप्रदेश के पर्वत
  • मध्‍यप्रदेश की भू-गार्भिक संरचना
  • मध्‍यप्रदेश की नदियां
  • मध्‍यप्रदेश के बाँध / परियोजनाएं
  • मध्‍यप्रदेश के जलप्रपात
  • मध्‍यप्रदेश की प्रमुख झीलें
  • मध्‍यप्रदेशकी मिट्टीयाँ

भर्तृहरि –
• इनका जन्‍म उज्‍जैन में हुआ था व समाधि स्‍थल सरिस्‍का (राजस्‍थान) है ।
• इनकी रचनाएँ श्रृंगार शतक, नीति शतक, वैराग्‍य शतक हैं, जिन्‍हे शतकत्रयी के नाम से जाना जाता है ।

बाणभट्ट –
• यह हर्षवर्धन के दरबारी कवि थे ।
• हर्षवर्धन ने उन्‍हें कवि चक्रवर्ती की उपाधि दी ।
• बाणभट्ट का प्रकृति चित्रण बहुत ही मनोहारी था व उन्‍हें साहित्‍य के वनांचल का केसरी कहा जाता है ।
• इनकी रचनाएँ हर्षचरित्र व कादम्‍बरी हैं ।

भवभूति –
• भारतीय मिल्‍टन के नाम से प्रसिद्ध, इनका वास्‍तविक नाम श्रीकण्‍ठ था ।
• इनकी रचनाएँ मालतीमाधव, उत्‍तररामचरित, महावीर चरित्र हैं ।



राजशेखर –
• त्रिपुरी के कल्‍चुरी वंश के महान युवराज देव प्रथम (915-945 ई.) साहित्‍य के महान आश्रय दाता थे। जिनके दरबार में संस्‍कृत के प्रसिद्ध नाटककार राजशेखर रहते थे ।
• राजशेखर की प्रमुख रचनाएँ काव्‍यमीमांसा, कर्पूरमंजरी (कल्‍चुरी वंश का वर्णन), बाल रामायण, बाल भारत हैं ।

मध्‍यकालीन साहित्‍यकार

केशव –

• केशव को मुगलबादशाह जहांगीर का संरक्षण प्राप्‍त था ।
• इन्‍हें “ कठिन काव्‍य का प्रेत’’ भी कहा जाता है ।
• ओरछा के नरेश इंद्रजीत के दरबार में राजकवि थे ।
• केशव ने श्रृंगार रस में अधिक रचनाएँ लिखी है ।
• इनकी प्रमुख रचनाएँ – कवि प्रिया, रसिक प्रिया, विज्ञान गीता, रामचन्द्रिका व रत्‍न वावणी हैं ।

पद्माकर –
• इनका जन्‍म सागर (म.प्र.) में हुआ ।
• इनकी प्रमुख रचनाएँ – गंगा लहरी, यमुना लहरी, जगत विनोद, राम रसायन, हितोपदेश हैं ।

भूषण –
• इनका उपनाम जटा शंकर था, इनका जन्‍म कानपुर के निकट माना जाता है ।
• भूषण को बुंदेला शासक छत्रसाल का संरक्षण प्राप्‍त था ।
• भूषण ने वीर रस प्रधान काव्‍य लिखा ।
• इनकी प्रमुख रचनाएँ – शिवराज भूषण, शिवाबावनी , छत्रसाल दशक, भूषण हजारा, भूषण विलास हैं ।

राजा भोज –
• इनका जन्‍म उज्‍जैन में हुआ ।
• इनकी प्रमुख रचनाएँ – भोज प्र‍बंधनम (आत्‍मकथा), सरस्‍वती कंठाभरण, विद्या विनोद, सिद्धांत
 संग्रह, चारूचर्चा, समरांगण सूत्रधार है ।

आधुनिक साहित्‍यकार

माखनलाल चतुर्वेदी –
• इनका जन्‍म 1888 में बाबई (होशंगाबाद) हुआ, व कर्मभूमि खंडवा रही है ।
• इन्‍हें “ भारतीय आत्‍मा’’ भी कहा जाता है ।

• प्रभा पत्रिका का सम्‍पादन खण्‍डवा से किया गया, जबकि कर्मवीर का सम्‍पादन जबलपुर से किया गया ।
• माखनलाल चतुर्वेदी को “हिमतरंगिनी’’ कविता संग्रह के लिये प्रथम साहित्‍य अकादमी पुरूस्‍कार 1954 में दिया गया ।
• माखनलाल चतुर्वेदी गाँधीवादी विचारों से प्रभावित थे और असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन व भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया ।
• इनकी प्रमुख रचनाएँ – हिमकिरीटनी (कविता संग्रह), हिम तरंगिनी, दीप से दीप, युगचरण, समय के पाँच (संस्‍मरण), पुष्‍प की अभिलाषा (बिलासपुर जेल में लि‍खी ) हैं ।

गजानंद माधव मुक्तिबोध –
• इनका जन्‍म श्‍योपुर जिले में हुआ ।
• इनकी प्रमुख रचनाएँ – चाँद का मुँह टेड़ा, अंधेरे में, ब्रम्‍हाराक्षस व चम्‍बल की छाती हैं ।

  • ये टॉपिक भी पढ़ें:-
  • म.प्र. में कला व संस्‍कृति से जुड़ी संस्‍थायें
  • मध्‍यप्रदेश के प्रमुख समारोह
  • मध्‍यप्रदेश के प्रमुख संग्रहालय
  • मध्‍यप्रदेश के प्रमुख मेले
  • मध्‍यप्रदेश के प्रमुख पर्व व उत्‍सव
  • मध्‍यप्रदेश के लोक नृत्‍य /नाट्य / गायन
  • मध्‍यप्रदेश की शिल्‍पकला
  • मध्‍यप्रदेश का साहित्‍य
  • मध्‍यप्रदेश का खेल परिदृश्‍य
  • मध्‍यप्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य
  • मध्‍यप्रदेश में शिक्षा
  • मध्‍यप्रदेश में पर्यटन स्‍थल
  • मध्‍यप्रदेश में प्रमुख व्‍यक्तित्‍व
  • मध्‍यप्रदेश में संचार व्‍यवस्‍था व पत्रिकाएँ
  • मध्‍यप्रदेश के प्रसिद्ध स्‍थलों के उपनाम
  • मध्‍यप्रदेश में प्रथम
  • मध्‍यप्रदेश में सबसे बड़ा , छोटा
  • प्रशासनिक भवन के नाम व स्थिति
  • All Districts of MP


सुभद्रा कुमारी चौहान –
• इनका जन्‍म प्रयाग (1904) इलाहाबाद के पास हुआ व कार्यस्‍थली जबलपुर रही है ।
• इनका विवाह खंडवा के ठाकुर लक्ष्‍मण सिंह के साथ हुआ था ।
• इनकी मृत्‍यु – सिवनी में कार दुर्घटना में (1948) हुर्इ ।
• प्रमुख रचनाएँ – त्रिधारा, मुकुल, झाँसी की रानी, सभा के खेल, बिखरे मोती व उन्‍मादिनी हैं ।

हरिशंकर परसाई –

• इनका जन्‍म – जमानी गाँव (होशंगाबाद जिला) में हुआ ।
• इन्‍होंने ‘वसुधा’ तथा ‘प्रहरी’ नामक पत्रिका का सम्‍पादन जबलपुर से किया ।
• इनकी प्रमुख रचनाएँ – तट की खोज, निल्‍लों की डायरी, टार्च बेचने वाला,  रानीनागफनी की कहानी, सदाचार का ताबीज, ठिठुरता गणतंत्र व भूत के पाँव पीछे है ।


शरद जोशी –
• इनका जन्‍म 1931 में उज्‍जैन में हुआ ।
• इन्‍हें 1983-84 में पद्मश्री पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ ।
• इनकी प्रमुख रचनाएँ – परिक्रमा, जीप पर सवार इल्लियाँ, एक था गधा, अंधों का हाथी, तिल्शिम (
जादुई दुनिया), फिर किसी बहाने, सह किनारे बैठे व मैं, मैं, और केवल मैं हैं ।

मुल्‍ला रामू जी –
• इनका जन्‍म 1896 में भोपाल में हुआ ।
• इनका पूरा नाम मोहम्‍मद सिद्ध‍की मुल्‍ला रामू जी था व ये गुलाबी उर्दू के जनक माने जाते हैं ।
• इनकी रचनाएँ – लाठी और भैंस, औरत जात, अंगूरा व मुसाफिर खाना हैं ।

आचार्य नन्‍द दुलारे वाजपेयी –


• इनका जन्‍म उन्‍नाव जिला उ.प्र. में हुआ ।
• इनकी कर्मस्‍थली व मृत्‍यु स्‍थान उज्‍जैन था ।
• इनकी रचनाएँ पूर्व कवियों और लेखकों के नाम पर हैं ।
• इनकी रचनाएँ – जय शंकर प्रसाद, प्रेमचन्‍द, महाकवि सूरदास व महाकवि निराला है ।

बाल कृष्‍ण शर्मा नवीन –
• इनका जन्‍म 1897 में म.प्र. के शाजापुर जिले में हुआ ।
• ये लोकसभा सदस्‍य और राजसभा सदस्‍य भी रहे हैं ।
• ये संविधान सभा के सदस्‍य भी रहे हैं ।
• इनकी प्रमुख रचनाएँ – कुमकुम, रश्मिरेखा, अपलक, उर्मिला हैं ।
भवानी प्रसाद मिश्र –
• इनका जन्‍म 1914 में टिगरिया ग्राम जिला होशंगाबाद में हुआ ।
• इनका कार्यक्षेत्र वर्धा (महाराष्‍ट्र) रहा है ।
• इन्‍होने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था ।
• इनकी प्रमुख रचनाएँ – गीत फरोश, सन्‍नाटा व बुनी हुई रस्‍सी हैं ।

मध्‍यप्रदेश के लोक साहित्‍यकार

जगनिक –
• इनका संबंध बुंदेलखंड से है ।
• इनकी प्रमुख रचना आल्‍हा खंड (आल्‍हा गायन) जिसमें 52 खंड हैं । विश्‍व सबसे लम्‍बी कविता आल्‍हाखंड मानी जाती है ।

सिंगाजी –
• संत सिंगाजी मध्‍यप्रदेश के निमाड़ क्षेत्र के प्रमुख संत थे ।
• इन्‍हे निमाड़ का कबीर भी कहा जाता है ।
• इनका जन्‍म बड़वानी म.प्र. में हुआ ।
• इन्‍हें निमाड़ क्षेत्र में पशु रक्षक देव के नाम से पूजा जाता है ।
• इनकी रचनाएँ बारहमासी व पन्‍द्रह तिथि है ।

घाघ –
• घाघ जी के जन्‍म को लेकर विवाद है ।
• इनकी कहानी कृषि से सम्‍बंधित है व ये अकबर के समकालीन रहे है।
• इनकी प्रमुख रचना घाघ भादरी की रचनाएँ है ।

ईसुरी –
• इनका जन्‍म झाँसी जिलें के मैण्‍डकी गाँव में हुआ था ।
• इनका पूरा नाम हरताल ईसुरी था ।
• इनकी रचनाएँ – ईसुरी की फाग, ईसुरी प्रकाश व ईसुरी सतसई है ।

साहित्‍य कला से जुड़ी संस्‍थाएँ

रवीन्‍द्र भवन, भोपाल
• स्‍थापना – 1884
• उद्देश्‍य – यहां विभिन्‍न प्रकार की सांस्‍कृतिक शै‍क्षणिक तथा कलात्‍मक क्रियाकलाप होते हैं ।

मध्‍यप्रदेश कला परिषद, भोपाल
• स्‍थापना – 1952
• उद्देश्‍य – राज्‍य की संगीत, नृत्‍य, नाटक और ललित कलाओं को प्रोत्‍साहन देना ।

मध्‍यप्रदेश की साहित्‍य परिषद, भोपाल
• स्‍थापना – 1954
• उद्देश्‍य – प्रदेश में हिन्‍दी साहित्‍य के प्रोत्‍साहन व संरक्षण हेतु नये रचनात्‍मक एवं आलोचनात्‍मक साहित्‍य का प्रकाशन इत्‍यादि करना ।

मध्‍यप्रदेश हिन्‍दी ग्रंथ अकादमी , भोपाल
• स्‍थापना – 1969
• उद्देश्‍य – इस संस्‍था का कार्य हिन्‍दी में विश्‍वविद्यालय पाठयक्रम के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्‍ध कराना है ।

मध्‍यप्रदेश उर्दू अकादमी,  भोपाल
• स्‍थापना – 1976
• उद्देश्‍य – उर्दू साहित्‍य व संगोष्‍ठी को प्रोत्‍साहन देना ।

कालिदास अकादमी, उज्‍जैन
• स्‍थापना – 1977 – 78
• उद्देश्‍य – कालिदास तथा संस्‍कृत की गौरवपूर्ण कृतियों का विश्‍व की भाषाओं में , अनुवाद तथा प्रकाशन का कार्य करती है ।

भारत भवन, भोपाल
• स्‍थापना – 13 फरवरी 1982 , उद्धाटन- इंदिरा गाँधी के द्वारा किया गया ।
• भारत भवन के वास्‍तुकार चार्ल्‍स कोरिया थे ।
• यह श्‍यामला हिल्‍स पर स्थित है ।

  • ये टॉपिक भी पढ़ें:-
  • मध्‍यप्रदेश की कृषि
  • मध्‍यप्रदेश के वन संसाधन
  • मध्‍यप्रदेश के राष्‍ट्रीय उद्यान व वन्‍य जीव अभ्‍यारण्‍य
  • मध्‍यप्रदेश की जलवायु
  • मध्‍यप्रदेश की जनजातियां
  • मध्‍यप्रदेश के ऊर्जा संसाधन
  • मध्‍यप्रदेश के खनिज संसाधन
  • मध्‍यप्रदेश के उद्योग
  • मध्‍यप्रदेश राज्‍य नीति एवं योजना आयोग
  • मध्‍यप्रदेश की लोक कल्‍याणकारी योजनाऐं
  • मध्‍यप्रदेश की पंचवर्षीय योजनाऐं
  • मध्‍यप्रदेश की जनसंख्‍या परिदृश्‍य
  • मध्‍यप्रदेश की पुलिस व्‍यवस्‍था


म.प्र. सिन्‍धी साहित्‍य अकादमी, भोपाल
• स्‍थापना – 1983
• उद्देश्‍य – हिन्‍दी, सिन्‍धी, उर्दू, पंजाबी का एक मंच पर कविता, कहानी पाठ, इत्‍यादि करना ।

मध्‍यप्रदेश संस्‍कृत अकादमी, भोपाल
• स्‍थापना – 1985
• उद्देश्‍य – संस्‍कृत साहित्‍य को बढ़ावा देने के लिए अकादमी व्‍याख्‍यान, परिचर्चा, समारोह, संगोष्‍ठी, एवं पुरस्‍कार का आयोजन करती है ।

मध्‍यप्रदेश तुलसी अकादमी, भोपाल
• स्‍थापना – 1987
• उद्देश्‍य – मुख्‍य उद्देश्‍य तुलसी साहित्‍य का प्रचार प्रसार करना है ।

भोजपुरी एवं पंजाबी साहित्‍य अकादमी, भोपाल
• स्‍थापना – 2013
• उद्देश्‍य – भोजपुरी व पंजाबी भाषा के विकास हेतु इस अकादमी का गठन किया है ।

साहित्‍यकारों से सम्‍बंधित समारोह

समारोहस्‍थान
कालिदास समारोहउज्‍जैन
पद्माकरसागर
सुभद्रा कुमारी चौहानजबलपुर
बालकृष्‍ण शर्माशाजापुर
माखनलालखंडवा
राजशेखरभोपाल
भवभूतिग्‍वालियर
केशवओरछा

मध्‍यप्रदेश के प्रमुख सृजन पीठ

निराला सृजन पीठ – बरकतुल्‍लाह विश्‍वविद्यालय , भोपाल
प्रेमचंद सृजन पीठ – विक्रम विश्‍वविद्यालय, उज्‍जैन
मुक्तिबोध सृजन पीठ – हरिसिंह गौर विश्‍वविद्यालय, सागर
सुभद्रा कुमारी चौहान सृजनपीठ – जबलपुर
तुलसी सृजनपीठ – चित्रकूट, गाँधी ग्राम उद्योग विश्‍वविद्यालय में प्रस्‍तावित
 गांधी शोध पीठ – अहिल्‍याबाई विश्‍वविद्यालय, इन्‍दौर

मध्‍यप्रदेश संस्‍कृत अकादमी भोपाल में व कालिदास संस्‍कृत अकादमी उज्‍जैन में स्थित है ।

peb home page, mp esb, cgvyapam, peb mponline, mp peb, peb mp, madhya pradesh professional examination board,esb, peb, vyapam, mp vyapam, mppeb, mppsc, mp professional examination board, mp peb gov in, mppsc mponline, peb home, mp peb in, peb online,

Views 357
MPGK Notes (ESB/Vyapam)

Post navigation

Previous Post: #1031 मध्‍यप्रदेश की शिल्‍पकला Crafts of Madhya Pradesh
Next Post: #1033 मध्‍यप्रदेश का खेल परिदृश्‍य Sports scenario of Madhya Pradesh

Related Posts

  • #1021 मध्‍यप्रदेश की लोक कल्‍याणकारी योजनाऐं Public Welfare Schemes of Madhya Pradesh MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • #1025 म.प्र. में कला व संस्‍कृति से जुड़ी संस्‍थायें Institutions in M.P. related to literature arts & culture MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • #1037 मध्‍यप्रदेश में प्रमुख व्‍यक्तित्‍व Personalities of Madhya Pradesh (Tez Education) MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • #1006 मध्‍यप्रदेश की भू-गार्भिक संरचना mpesb/mp vyapam/mppsc MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • #1012 मध्‍यप्रदेश की कृषि Agriculture in Madhya Pradesh MPGK Notes (ESB/Vyapam)
  • #1008 मध्‍यप्रदेश के बाँध / परियोजनाएं esb/mpesb/vyapam MPGK Notes (ESB/Vyapam)

More Related Articles

#1028 मध्‍यप्रदेश के प्रमुख मेले Major Fairs of Madhya Pradesh MPGK Notes (ESB/Vyapam)
#1014 मध्‍यप्रदेश के राष्‍ट्रीय उद्यान व वन्‍य जीव अभ्‍यारण्‍य MPGK Notes (ESB/Vyapam)
#1030 मध्‍यप्रदेश के लोक नृत्‍य /नाट्य / गायन Folk Dance / Play / Songs in Madhya Pradesh MPGK Notes (ESB/Vyapam)
#1040 मध्‍यप्रदेश में प्रथम First in Madhya Pradesh MPGK Notes (ESB/Vyapam)
#1017 मध्‍यप्रदेश के ऊर्जा संसाधन MPGK Notes (ESB/Vyapam)
#1031 मध्‍यप्रदेश की शिल्‍पकला Crafts of Madhya Pradesh MPGK Notes (ESB/Vyapam)

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • #165 MP Patwari Computer GK Questions कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
  • #19 MP Patwari Computer GK Questions कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
  • #101 MP Patwari Computer GK Questions कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
  • MP Patwari Paper 2023 Download, Paper No.-26 MP Patwari Previous Papers
  • बायोलॉजी महत्वपूर्ण प्रश्न भाग-3 Miscellaneous GK
  • #8 MP Patwari Computer GK Questions कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
  • #138 MP Patwari Computer GK Questions कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण प्रश्न #4 (म.प्र. पटवारी स्पेशल) पंचायती राज - ग्रामीण अर्थव्यवस्था

Copyright © 2023 Tez Education.