मध्यप्रदेशकी शिल्पकला Crafts of Madhya Pradesh
यह MPGK Notes मध्यप्रदेश में आयोजित ESB, VYAPAM, MPPEB, MPPSC सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। हमारे द्वारा यह MPGK Topicwise Notes उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह MPESB के लिए उपयोगी MPGK Notes समय-समय पर अपडेट किए जाते रहेंगे। जिससे आपको बार-बार नई किताबें खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
शिल्प कला लकड़ी, बांस, धातु, कपड़ा, मिट्टी, पत्थर आदि की सहायता से बनायी जाती है और म.प्र. के साथ – साथ बाहर भी इनकी प्रसिद्धि हुई है ।
म.प्र. में निम्न प्रकार की शिल्पकलाएँ प्रसिद्ध हैं –
छीपा शिल्प कला, खरात /काष्ठ शिल्प कला, प्रस्तार शिल्प कला, लाख शिल्प कला, गुडि़या शिल्प कला, पत्ता शिल्प कला, धातु शिल्प कला, मिट्टी शिल्प कला
छीपा शिल्प कला
• कपड़ों पर विभिन्न रंगो की सहायता से इन्हें बनाया जाता है ।
• उज्जैन के भैरूगढ़ छीपा शिल्प देश भर में प्रसिद्ध है ।
खरात / काष्ठ शिल्प कला
• खैर, सरई, सफेदा, शीशम आदि लकडि़यों की सहायता से खिलौनें व सजावट की सामग्री बनायी जाती है , इसमें गोंद, जिंक पावडर व विभिन्न रंगो का उपयोग किया जाता है ।
• इसके प्रमुख क्षेत्र बुधनी, श्योपुर व रीवा है ।
प्रस्तार शिल्प कला
• पत्थरों पर विभिन्न प्रकार की कलाकृतियाँ निर्मित की जाती है ।
• इनके प्रमुख क्षेत्र मंदसौर व रतलाम हैं ।
- ये टॉपिक भी पढ़ें:-
- मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्य
- मध्यप्रदेश का पुनर्गठन 1947-2023
- मध्यप्रदेश का भौतिक विभाजन
- मध्यप्रदेश के पर्वत
- मध्यप्रदेश की भू-गार्भिक संरचना
- मध्यप्रदेश की नदियां
- मध्यप्रदेश के बाँध / परियोजनाएं
- मध्यप्रदेश के जलप्रपात
- मध्यप्रदेश की प्रमुख झीलें
- मध्यप्रदेशकी मिट्टीयाँ
लाख शिल्प कला
• वृक्ष के गोंदिया रस से लाख बनार्इ जाती है, लाख से कई कलात्मक वस्तुएं जैसे चूड़े, खिलौने, श्रृंगार पेटी आदि बनाई जाती है।
• इनके प्रमुख क्षेत्र उज्जैन, इंदौर, महेश्वर, मंदसौर व रतलाम है।
पत्ता शिल्प कला
• पत्ते का प्रयोग कर प्रमुखत: झाडू, खिलौने इत्यादि बनाये जाते हैं ।
• विभिन्न जाति व जनजाति क्षेत्र में ये शिल्पकला जीवित है ।
धातु शिल्प कला
• सतना के उचेहरा कस्बे में कांसे से प्रसिद्ध बटलोही नामक पात्र बनाए जाते है ।
• बेल मेटल मूर्तियों के लिए दतिया व टीकमगढ़ प्रसिद्ध है ।
मिट्टी शिल्प कला (टेराकोटा)
• मिट्टी के खिलौने और मूर्तियाँ इत्यादि बनाये जाते हैं ।
• इनके प्रमुख क्षेत्र झाबुआ मंडला और बैतूल आदि हैं ।
• मोलेला कला राजस्थान व म.प्र. के सीमा क्षेत्र (नीमच, मंदसौर) की प्रसिद्ध कला है ।
हथकरघा शिल्प
• इसके अंतर्गत चंदेरी व महेश्वर की साडि़याँ प्रसिद्ध है ।
• धार जिले के तांबा धातु की जरी वाले बाघ प्रिंट प्रसिद्ध हैं ।
अन्य चर्चित शिल्पकलाएं (आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश)
• मंदसौर की ज्यामितीय आकृति वाली दरी/ कालीन ।
• भीलों द्वारा बनाई जाने वाली पुंजा दरी ।
• भोपाल , उज्जैन, रतलाम व ग्वालियर की कागज की लुग्दी से वस्तुएं (देवताओं की मूर्ति, पक्षियों की प्रतिकृतियाँ) बनाने की कला ।
• भील जनजाति के नंदना प्रिंट प्रसिद्ध हैं ।
• टीकमगढ़ के निकट “कारी’’ बहुरंगी संगमरमर के वस्तुएं बनाने के लिए प्रसिद्ध है ।
मध्यप्रदेश मृगनयनी एम्पोरियम
• मध्यप्रदेश सरकार ने लघु उद्योगों के विकास के लिए मृगनयनी एम्पोरियम 1961 में स्थापित किए है, ताकि लघु उद्योगों को बढ़ावा मिल सके।
• मृगनयनी एम्पोरियम को म.प्र. का प्रतिबिम्ब कहा जाता है ।
• इसका मुख्यालय भोपाल में स्थित है ।
- ये टॉपिक भी पढ़ें:-
- म.प्र. में कला व संस्कृति से जुड़ी संस्थायें
- मध्यप्रदेश के प्रमुख समारोह
- मध्यप्रदेश के प्रमुख संग्रहालय
- मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले
- मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्व व उत्सव
- मध्यप्रदेश के लोक नृत्य /नाट्य / गायन
- मध्यप्रदेश की शिल्पकला
- मध्यप्रदेश का साहित्य
- मध्यप्रदेश का खेल परिदृश्य
- मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य
- मध्यप्रदेश में शिक्षा
- मध्यप्रदेश में पर्यटन स्थल
- मध्यप्रदेश में प्रमुख व्यक्तित्व
- मध्यप्रदेश में संचार व्यवस्था व पत्रिकाएँ
- मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध स्थलों के उपनाम
- मध्यप्रदेश में प्रथम
- मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा , छोटा
- प्रशासनिक भवन के नाम व स्थिति
- All Districts of MP
peb home page, mp esb, cgvyapam, peb mponline, mp peb, peb mp, madhya pradesh professional examination board,esb, peb, vyapam, mp vyapam, mppeb, mppsc, mp professional examination board, mp peb gov in, mppsc mponline, peb home, mp peb in, peb online,