मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा , छोटा Lagre, small in Madhya Pradesh
यह MPGK Notes मध्यप्रदेश में आयोजित ESB, VYAPAM, MPPEB, MPPSC सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। हमारे द्वारा यह MPGK Topicwise Notes उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह MPESB के लिए उपयोगी MPGK Notes समय-समय पर अपडेट किए जाते रहेंगे। जिससे आपको बार-बार नई किताबें खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
• मध्यप्रदेश का सबसे ऊँचा स्थान धूपगढ़ पचमढ़ी है ।
• मध्यप्रदेश का सबसे नीचा स्थान नर्मदा घाटी है ।
• सबसे लंबी नदी नर्मदा 1312 किलोमीटर है ।
• प्रदेश का सबसे लंबा पुल तवा नदी पुल है।
• प्रदेश से गुजरने वाला सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-46 है ।
• प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-339B है ।
• प्रदेश का सबसे गर्म स्थान गंजबासौदा / खजुराहो है ।
• प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान शिवपुरी है ।
• मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थल पचमढ़ी है।
• सबसे न्यूनतम वर्षा वाला क्षेत्र गोहद है ।
• सर्वाधिक वर्षा वाला जिला – बालाघाट
• न्यूनतम वर्षा वाला जिला – भिंड
• सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा किसली (मंडला) है ।
• सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान फॉसिल डिंडोरी है ।
• प्रदेश की सबसे बड़ी मस्जिद ताजुल मस्जिद भोपाल में है ।
• सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन इटारसी जंक्शन है ।
• म.प्र. का पिंक रेलवे स्टेशन – मदन महल है ।
• प्रथम निजी रेलवे स्टेशन – अटल स्टेशन, (हबीबगंज) है ।
• सबसे मोटी कोयला परत सिंगरौली में है ।
• म.प्र. का सबसे बड़ा गुरूद्वारा – बंदी छोड़ ग्वालियर है ।
• सबसे बड़ा भौतिक विभाग मालवा का पठार है ।
• सबसे छोटा भौतिक विभाग बघेलखण्ड का पठार है ।
• सबसे बड़ा कोयला भण्डार सोहागपुर क्षेत्र में है ।
• सबसे छोटा कोयला क्षेत्र उमरिया है ।
• प्रदेश का सर्वाधिक गांजा उत्पादक जिला- खंडवा
• प्रदेश का सर्वाधिक अफीन उत्पादक जिला – मंदसौर
• प्रदेश का सबसे बड़ा शिवलिंग भोजपुर मंदिर का है।
• प्रदेश का मालवा क्षेत्र सर्वाधिक गेहूं उत्पादक क्षेत्र है ।
• सर्वाधिक प्रसारित होने वाला समाचार पत्र दैनिक भास्कर है ।
• क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा है ।
• क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला निवाड़ी (वर्तमान में) है ।
• क्षेत्रफल में सबसे बड़ा संभाग जबलपुर है ।
• क्षेत्रफल में सबसे छोटा संभाग शहडोल है ।
• मध्यप्रदेश में सर्वाधिक पाया जाने वाला वन्य पशु चीतल है ।
• सबसे बड़ी जनजाति भील है ।
• सर्वाधिक सिनेमा घर वाला शहर इन्दौर है ।
• देश/प्रदेश का पहला शौर्य स्मारक, भोपाल में स्थित है ।
• देश/ प्रदेश की पहली ई-कचरा क्लिनिक भोपाल में स्थित है ।
• देश/ प्रदेश का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लान्ट ओंकारेश्वर में प्रस्तावित है ।
• भारत की पहली हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाईफ सफारी बांधवगढ़ में प्रस्तावित है ।
• सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि करने वाला जिला इंदौर है ।
• सबसे कम जनसंख्या वृद्धि करने वाला जिला अनूपपुर है ।
• जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला इंदौर है ।
• जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा जिला निवाड़ी (वर्तमान में ) है ।
• जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी तहसील इंदौर है ।
• प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है ।
• सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला भिण्ड है ।
• चंबल संभाग प्रदेश का सबसे कम लिंगानुपात वाला संभाग है ।
• प्रदेश का सबसे बड़ा नगर इंदौर है ।
• सबसे बड़ा वनवृत्त खण्डवा है ।
• सबसे छोटा वनवृत्त होशंगाबाद है ।
• सर्वाधिक वन वृक्ष सागौन है ।
- ये टॉपिक भी पढ़ें:-
- म.प्र. में कला व संस्कृति से जुड़ी संस्थायें
- मध्यप्रदेश के प्रमुख समारोह
- मध्यप्रदेश के प्रमुख संग्रहालय
- मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले
- मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्व व उत्सव
- मध्यप्रदेश के लोक नृत्य /नाट्य / गायन
- मध्यप्रदेश की शिल्पकला
- मध्यप्रदेश का साहित्य
- मध्यप्रदेश का खेल परिदृश्य
- मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य
- मध्यप्रदेश में शिक्षा
- मध्यप्रदेश में पर्यटन स्थल
- मध्यप्रदेश में प्रमुख व्यक्तित्व
- मध्यप्रदेश में संचार व्यवस्था व पत्रिकाएँ
- मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध स्थलों के उपनाम
- मध्यप्रदेश में प्रथम
- मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा , छोटा
- प्रशासनिक भवन के नाम व स्थिति
- All Districts of MP