मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य Health in Madhya Pradesh
यह MPGK Notes मध्यप्रदेश में आयोजित ESB, VYAPAM, MPPEB, MPPSC सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। हमारे द्वारा यह MPGK Topicwise Notes उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह MPESB के लिए उपयोगी MPGK Notes समय-समय पर अपडेट किए जाते रहेंगे। जिससे आपको बार-बार नई किताबें खरीदने की जरूरत नहीं होगी।

बच्चों से सम्बंधित योजनाएँ
मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना – 2015
• इस योजना के तहत 5 वर्ष तक के श्रवण बाधित बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया जायेगा ।
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना – 2011
• इस योजना के तहत हृदय रोग से पीडि़त बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया जायेगा ।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम – 2013
• आंगनवाड़ी व विद्यालय में 18 वर्ष तक के बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा ।
अटल बिहारी आरोग्य पोषण मिशन – 2010
• मध्यप्रदेश में बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए अटल बिहारी आरोग्य पोषण मिशन का प्रारंभ किया गया है । इसी मिशन के तहत शक्तिमान योजना संचालित की जा रही है ।
महिलाओं से सम्बंधित योजनाएँ
मंगल दिवस – 2007
• आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को आयरन फोलिक, नारियल, सिंदूर, चूडि़याँ दी जाती है ।
जननी सुरक्षा – 2015
• संस्थागत प्रसव की सुविधा (6000 की राशि) प्रदान करना ।
आयुष्मति योजना – 1991
• गरीबों रेखा के नीचे वाली महिला को चिकित्सा की सुविधा प्रदान करना ।
आशा ASHA – 2005
• प्रसव सेवा में मदद प्रदान करना ।
- ये टॉपिक भी पढ़ें:-
- मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्य
- मध्यप्रदेश का पुनर्गठन 1947-2023
- मध्यप्रदेश का भौतिक विभाजन
- मध्यप्रदेश के पर्वत
- मध्यप्रदेश की भू-गार्भिक संरचना
- मध्यप्रदेश की नदियां
- मध्यप्रदेश के बाँध / परियोजनाएं
- मध्यप्रदेश के जलप्रपात
- मध्यप्रदेश की प्रमुख झीलें
- मध्यप्रदेशकी मिट्टीयाँ
अन्य योजनाएँ
दीनदयाल एम्बुलेंस सुविधा 2011- 12
• डायल 108 द्वारा आकस्मिक चिकित्सा हेतु सहायता ।
सरदार पटेल निशुल्क औषधि वितरण योजना – 17 नवम्बर 2012
• यह योजना सेठ गोविन्द दास अस्पताल जबलपुर से प्रारम्भ की गयी ।
दीनदयाल अन्तोदय उपचार योजना – 2004
• गरीबी रेखा से नीचे 20000 तक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना ।
दीनदयाल चलित अस्पताल योजना – 2006
• आदिवासी दूर दराज क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना ।
कोरोना काल में चर्चित योजनाएँ / अभियान
1. 27 अप्रैल 2020 को इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने हेतु जीवन अमृत योजना का प्रारंभ ।
2. 20 मई 2020 को पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों को चप्पल वितरण का कार्य, चरणपादुका अभियान के तहत किया गया ।
3. 1 जुलाई 2020 को भोपाल से किल कोरोना अभियान की शुरूआत की गयी ।
4. 6 जुलाई 2020 से हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान प्रारंभ किया गया ।
स्वास्थ्य सम्बंधित कॉलेज / संस्था / अस्पताल
• राजमाता विजयाराजे सिंधिया अखित भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल (AIIMS)
• म.प्र. का पहला मदर मिल्क बैंक – होशंगाबाद (माँ के दूध को 6 दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है )
• हक़ीम सैय्यद यूनानी हॉस्पिटल – भोपाल
• खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल – भोपाल
• गाँधी मेडिकल कॉलेज – भोपाल
• सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज – जबलपुर
• महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज – इंदौर
• गजरा राजा मेडिकल कॉलेज – ग्वालियर
स्वास्थ्य सम्बन्धी अभियान
• ममता अभियान – मातृ और शिशु मृत्यु दर की समस्या को समाप्त करने के लिए ।
• लाडो – बाल विवाह की रोकथाम के लिए ।
• लालिमा – एनीमिया रोग से मुक्ति के लिए ।
• गौरवी अभियान – घरेलु हिंसा बचाव व महिला सम्मान के लिए ।
• आस्था अभियान – टी.बी. मलेरिया के रोकथाम हेतु ।
- ये टॉपिक भी पढ़ें:-
- म.प्र. में कला व संस्कृति से जुड़ी संस्थायें
- मध्यप्रदेश के प्रमुख समारोह
- मध्यप्रदेश के प्रमुख संग्रहालय
- मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले
- मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्व व उत्सव
- मध्यप्रदेश के लोक नृत्य /नाट्य / गायन
- मध्यप्रदेश की शिल्पकला
- मध्यप्रदेश का साहित्य
- मध्यप्रदेश का खेल परिदृश्य
- मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य
- मध्यप्रदेश में शिक्षा
- मध्यप्रदेश में पर्यटन स्थल
- मध्यप्रदेश में प्रमुख व्यक्तित्व
- मध्यप्रदेश में संचार व्यवस्था व पत्रिकाएँ
- मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध स्थलों के उपनाम
- मध्यप्रदेश में प्रथम
- मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा , छोटा
- प्रशासनिक भवन के नाम व स्थिति
- All Districts of MP
स्वास्थ्य उपचार सेवाएं

.निरोगी काया अभियान हाई ब्लड प्रशर, डायबिटीज तथा कैसर जैसे गंभीर गैर संचारी रोगों के प्रति जागरूक बनाने, रोगियों की पहचान करने और उन्हें उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरम्भ इस अभियान का क्रियान्वन आरोग्य हैल्थ एंड वैलनेस स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है ।
लीला जोशी (रतलाम):- म.प्र. की मदरटेरेसाइन्होनेअपने जीवन के 23 वर्ष आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण व एनीमिया के उपचार करनेमें समर्पित किये ।
- ये टॉपिक भी पढ़ें:-
- मध्यप्रदेश की कृषि
- मध्यप्रदेश के वन संसाधन
- मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव अभ्यारण्य
- मध्यप्रदेश की जलवायु
- मध्यप्रदेश की जनजातियां
- मध्यप्रदेश के ऊर्जा संसाधन
- मध्यप्रदेश के खनिज संसाधन
- मध्यप्रदेश के उद्योग
- मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग
- मध्यप्रदेश की लोक कल्याणकारी योजनाऐं
- मध्यप्रदेश की पंचवर्षीय योजनाऐं
- मध्यप्रदेश की जनसंख्या परिदृश्य
- मध्यप्रदेश की पुलिस व्यवस्था
peb home page, mp esb, cgvyapam, peb mponline, mp peb, peb mp, madhya pradesh professional examination board,esb, peb, vyapam, mp vyapam, mppeb, mppsc, mp professional examination board, mp peb gov in, mppsc mponline, peb home, mp peb in, peb online,