यहां आपको मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान MPGK PDF Download करने के लिए लिंक उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह Free PDF ESB/MP Vyapam/ MP ESB/ ESB online परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। MPSI Exam Syllabus, Mahila Supervisor Exam Syllabus, MP Police Syllabus अनुसार यह संपूर्ण सीरीज आपको उपलब्ध करवाई जा रही है।
Top 50 MPGK
इस PDF के कुछ प्रश्न हम आपको यहां पढ़ने के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। खुद की तैयारी चैक करो और PDF से रिवीजन करो। PDF डाउनलोड लिंक नीचे दी गई है। हमारे सभी PDF ऐप पर एक साथ आप Buy कर सकते हैं।
Q. मध्यप्रदेश के किस स्थान में बत्तीसी बाबड़ी स्थित है?
(a) अशोक नगर
(b) छतरपुर
(c) अनुपपुर
(d) चंदेरी
उत्तर-(d)
चंदेरी में स्थित प्रमुख ऐतिहासिक धरोहर
1.बत्तीसी बाबड़ी
2. जागेश्वर देवी मंदेरी
3. नौखंडा महल
4. हवा महल
5. उजर
6. बेजू बाबरा की समाधि
Q. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में बंदर कूटनी, मार्बल के पहाड़ स्थित है?
(a) पटना
(b) दतिया
(c) इंदौर
(d) जबलपुर
उत्तर-(d)
जबलपुर में नर्मदा नदी के तट पर स्थित भेड़ाघाट प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है
भेड़ाघाट का नाम भृगु ऋषि के कारण पड़ा है
यहाँ पर चौसठयोगिनी मंदिर, धुआँधार जलप्रपात, बंदरकूदनी, सफेद मार्बल रॉक आदि प्रसिद्ध स्थान है
ये टॉपिक भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश के लोक नृत्य /नाट्य / गायन
Q. भारत का पहला रामायण कला संग्रहालय कहां स्थापित हुआ है?
(a) दमोह मध्य प्रदेश
(b) इंदौर मध्य प्रदेश
(c) बिलासपुर छत्तीसगढ़
(d) ओरछा मध्य प्रदेश
उत्तर-(d)
भारत का पहला रामायण कला संग्रहालय मध्य प्रदेश राज्य के निवाड़ी जिले के ओरछा में स्थित है
इसकी स्थापना 17 अप्रैल 2005 में की गई
Q. इनमें से कौन सा संग्रहालय राजा मानसिंह तोमर द्वारा बनाया गया था?
(a) तुलसी संग्रहालय
(b) रानी दुर्गावती संग्रहालय
(c) गुजरी महल संग्रहालय
(d) जहांगीर महल संग्रहालय
उत्तर-(c)
गुजरीमहल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित है
इस महल का निर्माण राजा मानसिंह तोमर ने गुजर रानी मृगनयनी के लिए बनवाया था
वर्तमान में यह गुजरी/ मृगनयनी महल संग्रहालय के नाम से जाना जाता है
Q. अजय गढ़, ओरछा, रियासत किस भाग में शामिल थी?
(a) पार्ट – A
(b) पार्ट – B
(c) पार्ट – C
(d) पार्ट – D
उत्तर-(c)
अन्य नाम- विंध्य प्रदेश
कुल रियासतें- 38
राजधानी- रीवा
राज प्रमुख- शंभूनाथ शुक्ल/ पांडे
प्रमुख रियासतें- अजयगढ़ ,पन्ना, मैहर, दतिया, ओरछा, बुंदेलखंड और बघेलखंड के क्षेत्र
Q. मध्य प्रदेश के राजकीय गान के रचनाकार कौन हैं?
(a) माखनलाल चतुर्वेदी
(b) दीपक तिवारी
(c) श्री महेश श्रीवास्तव
(d) बालकवि
उत्तर-(c)
घोषणा- 26 जुलाई 2011
रचनाकर- महेश श्रीवास्तव
संगीतकार- आदेश श्रीवास्तव, सुनील झा
गायक- शान (शांतनु मुखर्जी)
Q. विदिशा जिले का नामकरण किसने किया था?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(d) पंडित मोतीलाल नेहरू
उत्तर-(a)
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने विदिशा का नामकरण किया था
Q. हाल ही में डॉ. चंद्रा नायडू का निधन हो गया है वह प्रसिद्ध थी-
(a) देश की पहली महिला क्रिकेट कमेंटेटर
(b) देश की पहली स्नातक महिला
(c) देश की पहली महिला पत्रकार
(d) एक हॉकी खिलाड़ी
उत्तर-(a)
भारतीय पूर्व क्रिकेटर सी. के. नायडू की पुत्री हैं
यह देश की पहली महिला क्रिकेटर कमंटेटर है
2020 में इंदौर में इनका निधन हो गया है
Q. भारतीय खेल प्राधिकरण की मध्य क्षेत्रीय परिषद स्थित है?
(a) ग्वालियर में
(b) इंदौर में
(c) जबलपुर में
(d) भोपाल में
उत्तर-(d)
भारतीय खेल प्राधिकरण की मध्य क्षेत्रीय परिषद भोपाल में स्थित है
वर्तमान में इसका नाम उद्धव दास मेहता भारत खेल प्राधिकरण है
Q. मध्यप्रदेश राज्य सचिवालय स्थित है?
(a) पर्यावास भवन
(b) सतपुड़ा भवन
(c) वल्लभ भवन
(d) इंदिरा गांधी भवन
उत्तर-(c)
राज्यपाल निवास – राजभवन भोपाल
राज्य सचिवालय भवन – वल्लभ भवन भोपाल
विधानसभा भवन – इंदिरा गांधी विधान भवन भोपाल
राज्य मानवाधिकार आयोग – पर्यावास भवन भोपाल
नर्मदा घाटी विकास – नर्मदा भवन भोपाल
राज्य विद्युत मंडल – शक्ति भवन जबलपुर
राज्य संचालनालय – विंध्याचल भवन भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग – सतपुड़ा भवन भोपाल
Q. जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील है-
(a) इंदौर
(b) अजयगढ़
(c) निवाड़ी
(d) रौन
उत्तर-(a)
जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी तहसील इंदौर है
क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा है
क्षेत्रफल में सबसे बड़ा संभाग जबलपुर है
जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला इंदौर है
सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।
peb home page, mp esb, cgvyapam, peb mponline, mp peb, peb mp, madhya pradesh professional examination board,esb, peb, vyapam, mp vyapam, mppeb, mppsc, mp professional examination board, mp peb gov in, mppsc mponline, peb home, mp peb in, peb online,