यहां आपको मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान MPGK PDF Download करने के लिए लिंक उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह Free PDF ESB/MP Vyapam/ MP ESB/ ESB online परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। MPSI Exam Syllabus, Mahila Supervisor Exam Syllabus, MP Police Syllabus अनुसार यह संपूर्ण सीरीज आपको उपलब्ध करवाई जा रही है।
Top 50 MPGK

इस PDF के कुछ प्रश्न हम आपको यहां पढ़ने के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। खुद की तैयारी चैक करो और PDF से रिवीजन करो। PDF डाउनलोड लिंक नीचे दी गई है। हमारे सभी PDF ऐप पर एक साथ आप Buy कर सकते हैं।
Q. किस यात्री ने अपने लेख में खजुराहो मंदिर का उल्लेख किया है?
(a) इब्नबतूता
(b) फाहियान
(c) मेगस्थनीज
(d) अलबरूनी
उत्तर-(a)
#इब्नबतूता अफ्रीका महाद्वीप के मोरक्को देश से आया था|
#इसने मोहम्मद बिन तुगलक के शासन में भारत यात्रा की|
#इसकी प्रसिद्ध पुस्तक रेहला में खजुराहो के मंदिर का उल्लेख मिलता है|
Q. प्राणनाथ का मेला किस जिले में आयोजित होता है?
(a) पन्ना जिला
(b) रायसेन जिला
(c) विदिशा जिला
(d) छतरपुर जिलाछतरपुर जिला
उत्तर-(a)
पन्ना में प्राणनाथ का मेला, बलदेव का मेला और शरद समैया का मेला आयोजित किया जाता है|
Q. भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान कहां स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) लुधियाना
(c) हिसार
(d) भोपाल
उत्तर-(d)
भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल में स्थित है इसकी स्थापना 1988 में की गई इसकी स्थापना भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक रूप में की गई थी| MPGK PDF, MP Vyapam, mp esb online
Q. ‘दक्षिण का प्रवेश द्वार’ किसे कहा जाता है?
(a) असीरगढ़
(b) त्रिपुरी
(c) गिन्नौरगढ़
(d) सिंगौरगढ़
उत्तर-(a)
दक्षिण का प्रवेश द्वार – असीरगढ़
मालवा- ए- कश्मीर – नरसिंहगढ़
किलो का जिब्राल्टर – ग्वालियर किला
शाही किला – असीरगढ़/ बुरहानपुर किला
Q. जल बिहारी का मेला कहां आयोजित किया जाता है?
(a) छतरपुर
(b) होशंगाबाद
(c) सीधी
(d) सिवनी
उत्तर-(a)
जल बिहारी का मेला छतरपुर में आयोजित किया जाता है
इस मेले का आयोजन सावन माह (अगस्त- सितंबर) में आयोजित होता है|
Q. भारत का प्रसिद्ध नृत्य समारोह कहां आयोजित होता है?
(a) खजुराहो
(b) सांची
(c) उज्जैन
(d) भोपाल
उत्तर-(a)
अंतर्राष्ट्रीय महत्व का सात दिवसीय समारोह प्रति वर्ष फरवरी माह में आयोजित किया जाता है
यह भारतीय शास्त्रीय नृत्य का सबसे बड़ा समारोह है
खजुराहो नृत्य समारोह का प्रारंभ 1976 से किया गया है|
Q. भीम बेटिका को किसने खोजा-
(a) डॉक्टर एचडी सांकलिया
(b) डॉ. श्याम सुंदर निगम
(c) डॉ. विष्णु धर वाकणकर
(d) डॉ. राजबली पांडेय
उत्तर-(c)
मध्य प्रदेश किरासन जिले के अब्दुल्लागंज के निकट भीमबेटका की गुफाएं स्थित है
भीमबेटका की खोज 1957 विष्णुधर वाकणकर ने की थी
यह मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा गुफा समूह है
भीम बेटिका से पुरापाषाण काल के साक्ष्य मिलते हैं
Q. मध्य प्रदेश का पन्ना जिला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) मैंगनीज
(b) संगमरमर
(c) अभ्रक
(d) हीरा
उत्तर-(d)
पन्ना मध्य प्रदेश के सागर संभाग में स्थित है
यह बहुमूल्य खनिज हीरा प्राप्त होता है
हिनौता, मझगवाँ और रमखेरिया पन्ना जिले में स्थित प्रमुख हीरा की खदाने है
यहां हीरा उत्खनन का कार्य नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा किया जा रहा है|
ये टॉपिक भी पढ़ें:- (1) म.प्र. में कला व संस्कृति से जुड़ी संस्थायें (2) मध्यप्रदेश के प्रमुख समारोह
Q. मध्य प्रदेश गिद्ध जिला कहलाता है?
(a) पन्ना
(b) रीवा
(c) बुरहानपुर
(d) सतना
उत्तर-(a)
पन्ना जिले के उपनाम हीरा नगरी गिद्ध जिला और आंवला जिला है
गिद्ध रिपोर्ट 2001 का पन्ना जिले में सर्वाधिक गिद्धों की संख्या पायी गयी है मध्यप्रदेश में सर्वाधिक गिद्धों की संख्या 981 पन्ना जिले में है
Q. वर्तमान मध्यप्रदेश राज्य को कितने भौतिक प्रदेशों में विभाजित किया जाता है?
(a) 12
(b) 7
(c) 10
(d) 8
उत्तर-(b)
मध्य भारत का पठार
मालवा का पठार
बुंदेलखंड का पठार
रीवा पन्ना का पठार
सतपुड़ा पर्वतीय पठार
नर्मदा घाटी
बघेलखंड पठार
peb home page, mp esb, cgvyapam, peb mponline, mp peb, peb mp, madhya pradesh professional examination board,esb, peb, vyapam, mp vyapam, mppeb, mppsc, mp professional examination board, mp peb gov in, mppsc mponline, peb home, mp peb in, peb online,