यहां आपको मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान (MPESB ESB) MPGK PDF Download करने के लिए लिंक उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह Free PDF ESB/MP Vyapam/ MP ESB/ ESB online (MPPEB MP Vyapam ESB) परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। MPSI Exam Syllabus, Mahila Supervisor Exam Syllabus, MP Police Syllabus अनुसार यह संपूर्ण सीरीज आपको उपलब्ध करवाई जा रही है।
Top 50 MPGK

इस PDF के कुछ प्रश्न हम आपको यहां पढ़ने के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। खुद की तैयारी चैक करो और PDF से रिवीजन करो। PDF डाउनलोड लिंक नीचे दी गई है।(Esb, peb) हमारे सभी PDF ऐप पर एक साथ आप Buy कर सकते हैं।
Q. मध्यप्रदेश में इको पर्यटन विकास बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) इंदौर
(b) बैतूल
(c) भोपाल
(d) जबलपुर
उत्तर-(c)
मध्य प्रदेश इको पर्यटन बोर्ड का मुख्यालय भोपाल में है
इस बोर्ड का गठन मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के अंतर्गत 12 जुलाई 2005 में किया गया है|
MP ESB MPGK के लिए ये टॉपिक भी पढ़ें:- (1) म.प्र. में कला व संस्कृति से जुड़ी संस्थायें (2) मध्यप्रदेश के प्रमुख समारोह
Q. सांची पहाड़ी की चोटी पर स्थित पुरातत्व संग्रहालय की स्थापना किसने की थी?
(a) मार्शल डूरंड
(b) सर जॉन मार्शल
(c) सर थॉमस रो
(d) चार्ल्स कोरिया
उत्तर-(b)
वर्ष 1919 में सर जॉन मार्शल द्वारा वर्तमान सांची पुरातत्विक संग्रहालय की स्थापना की गई
इन्होंने एक ग्रंथ मान्युमेंट्स ऑफ सांची प्रकाशित किया (vyapam, mp vyapam, mppeb)
Q. रानी दुर्गावती —- की राजकुमारी थी?
(a) परमार वंश
(b) गुर्जर वंश
(c) चंदेल वंश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
रानी दुर्गावती चंदेल वंश की राजकुमारी थी जिनका विवाह 1542 ईसवी में गोंड शासक दलपत शाह से हुआ
रानी दुर्गावती के प्रधानमंत्री का नाम भोज कायस्थ और बहन का नाम कमलावती था
दुर्गावती की समाधि बरेला में स्थित है
MP ESB / Vyapam के लिए ये टॉपिक भी पढ़ें:- (1) मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले (2) मध्यप्रदेश में पर्यटन स्थल
Q. मध्यप्रदेश में ‘कान्हा बाबा का मेला’ कहाँ लगता है?
(a) बड़वानी
(b) सोडलपुर
(c) रीवा
(d) होशंगाबाद
उत्तर-( b)
कान्हा बाबा का मेला हरदा जिला के सोडलपुर गाँव में आयोजित किया जाता है
Q. मांडू का पुराना नाम क्या है?
(a) दिलीप नगर
(b) खानपुर
(c) अनलपुर
(d) शादियाबाद
उत्तर-(d)
मध्यप्रदेश के अन्य स्थानों के प्राचीन नाम
शादियाबाद मांडू
दिलीप नगर दतिया
अनलपुर शिवपुरी
खानदेश बुरहानपुर (MPESB ESB Top 50 MPGK)
Q. मध्यप्रदेश का प्राचीन शहर ‘दसपुर’ अब किस नाम से जाना जाता है?
(a) दमोह
(b) कटनी
(c) टीकमगढ़
(d) मंदसौर
उत्तर-(d)
मध्यप्रदेश के प्राचीन शहर
प्राचीन नाम वर्तमान नाम
दसपुर मंदसौर
टेहरी टीकमगढ़
मुडवारा कटनी
तुंडीकर दमोह
Q. भोपाल स्टेट के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(a) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(b) पट्टाभीसीतारमैया
(c) पंडित रविशंकर शुक्ल
(d) मोहम्मद हमीदुल्ला
उत्तर-(a) (MPPEB MP Vyapam ESB)
राजधानी- भोपाल
यह पार्ट C के अंतर्गत स्वतंत्र राज्य था
इसके प्रमुख मोहम्मद हमीदुल्ला और प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. शंकर दयाल शर्मा थे
MP ESB / Vyapam के लिए ये टॉपिक भी पढ़ें:- (1) All Districts of MP (2) मध्यप्रदेश में प्रमुख व्यक्तित्व
Q. मध्य प्रदेश का राज्य पशु है-
(a) गाय
(b) बारहसिंगा
(c) बाघ
(d) शेर
उत्तर-(b)
वैज्ञानिक नाम- रूसवर्स डुवाउसेली
प्रजाति- ब्रेडरी प्रजाति
बाहुल्य क्षेत्र- कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान (मंडला बालाघाट)
घोषित वर्ष- 1981 (MPESB ESB Top 50 MPGK)
विशेष- 2017 में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान ने भूरसिंह द बारहसिंगा नाम से अपना शुभंकर जारी किया है
Q. निम्नलिखित स्थानों में तांबा कहां पाया जाता है?
(a) केसली (मंडला जिला)
(b) दल्ली राजहरा (दुर्ग जिला)
(c) बैलाडिला (बस्तर जिला)
(d) मलाजखंड (बालाघाट जिला)
उत्तर-(d)
मलाजखंड ताम्र अयस्क उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है एवं यहां HCL कार्यरत है
भरवेली में एशिया की सबसे बड़ी भूमिगत मैंगनीज की खान स्थित है (MPESB ESB Top 50 MPGK)
Q. पर्यटन स्थल गांगुलधारा लांजी का किला और रामपायली मेला स्थल किस जिले में है?
(a) मंडला
(b) बालाघाट
(c) इंदौर
(d) धार
उत्तर-(b)
बालाघाट में रामपायली का मेला चंदन नदी के किनारे लगता है
बालाघाट के प्रमुख पर्यटन स्थल लांजी का किला गांगुलधारा जलप्रपात स्थित है ( MPPEB MP Vyapam ESB )
सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।