यहां आपको मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान (MPESB ESB) MPGK PDF Download करने के लिए लिंक उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह Free PDF ESB/MP Vyapam/ MP ESB/ ESB online (MPPEB MP Vyapam MPESB Exam) परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। MPSI Exam Syllabus, Mahila Supervisor Exam Syllabus, MP Police Syllabus अनुसार यह संपूर्ण सीरीज आपको उपलब्ध करवाई जा रही है।
Top 50 MPGK
इस PDF के कुछ प्रश्न हम आपको यहां पढ़ने के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। खुद की तैयारी चैक करो और PDF से रिवीजन करो। PDF डाउनलोड लिंक नीचे दी गई है।(Esb, peb) हमारे सभी PDF ऐप पर एक साथ आप Buy कर सकते हैं।
Q. मध्यप्रदेश में लघुवृन्दावन किसे कहा जाता है?
(a) दतिया
(b) अमरकंटक
(c) निवाड़ी
(d) पचमढ़ी
उत्तर-(a)
अनेक मंदिरों के कारण दतिया को लघुवृन्दावन भी कहा जाता है
भांडेर में एस्सार पॉवर गैस प्लांट स्थित है
दतिया में पीतांबरा पीठ मध्यप्रदेश की एकमात्र शक्तिपीठ है
दतिया में उन्नाव का बालाजी सूर्य मंदिर स्थित है
रतनगढ़ व सनकुआ का मेला दतिया में लगता है
कुंदउ सिंह संगीत महाविद्यालय दतिया में स्थित है
दतिया में जन्मे जगदीप जो कि सूरमा भोपाली के नाम से प्रसिद्ध थे इनका निधन जुलाई 2020 में हो गया
Q. दतिया जिले से संबंधित है?
(a) सनकुआ का मेला
(b) कुंदउ सिंह संगीत महाविद्यालय
(c) जगदीप / सूरमा भोपाली
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
दतिया में उन्नाव का बालाजी सूर्य मंदिर स्थित है
रतनगढ़ व सनकुआ का मेला दतिया में लगता है
कुंदउ सिंह संगीत महाविद्यालय दतिया में स्थित है
दतिया में जन्मे जगदीप जो कि सूरमा भोपाली के नाम से प्रसिद्ध थे इनका निधन जुलाई 2020 में हो गया
Q. मध्यप्रदेश का 52 वां जिला ____ है
(a) निवाड़ी
(b) सिंगरौली
(c) अलीराजपुर
(d) अनूपपुर
उत्तर-(a)
1 अक्टूबर 2018 को टीकमगढ़ जिले से अलग करके बनाया गया मध्यप्रदेश का 52 वां जिला है
इसमें टीकमगढ़ जिले की 3 तहसीलें निवाड़ी, ओरछा व पृथ्वीपुर को शामिल किया गया
निवाड़ी को मध्यप्रदेश की अयोध्या नगरी कहा जाता है
Q. मालवा उत्सव मध्य प्रदेश के—- में आयोजित किया जाता है?
(a) उज्जैन
(b) जबलपुर
(c) भोपाल
(d) ग्वालियर
उत्तर-(a)
उज्जैन, इंदौर और मांडू में मालवा उत्सव आयोजित किया जाता है
इस उत्सव का उद्देश्य मालवा संस्कृति को बढ़ावा देना है
मालवा उत्सव सर्वप्रथम 1991 में मनाया गया
13 फरवरी 2021 को यह मांडू में मनाया गया
Q. भोपाल में ललित कला के लिए राष्ट्रीय स्तर की संस्था___ पर स्थित है?
(a) हिंदी भवन
(b) मानस भवन
(c) मानव संग्रहालय
(d) भारत भवन
उत्तर-(d)
स्थापना- 13 फरवरी 1982 उद्घाटन- इंदिरा गांधी के द्वारा किया गया
भारत भवन के वास्तुकार चार्ल्स कोरिया थे
सभी प्रतियोगी छात्रों की तैयारी को बेहतर आयाम तक पहुंचाने के लिए हमारी टीम द्वारा सभी यूट्यूब क्लासेस की PDF इसी बेबसाइट पर उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं।
peb home page, mp esb, cgvyapam, peb mponline, mp peb, peb mp, madhya pradesh professional examination board,esb, peb, vyapam, mp vyapam, mppeb, mppsc, mp professional examination board, mp peb gov in, mppsc mponline, peb home, mp peb in, peb online,
Q. लव- कुश के वंशज किसे कहा जाता है?
(a) गोंड वंश
(b) बुंदेला वंश
(c) बघेला वंश
(d) परमार वंश
उत्तर-(b)
अयोध्या के राजा राम के ज्येष्ठ पुत्र लव के वंशज माने जाते हैं
कालांतर में इसी वंश के वीर बुंदेला ने मऊ महोनी को राजधानी बना का बुंदेलखंड राज्य स्थापित किया