Invisible message क्या होता?
यह एक ऐसा मैसेज होता है जिसमें आप एक टेक्स्ट फॉर्मेट में मैसेज तो भेजते है लेकिन वह मैसेज बिलकुल खली होता है अर्थात जिसको आपने मैसेज भेजा है उसे कुछ भी लिखा हुआ नहीं दिखेगा वस उसे यह दिखेगा की कुछ मैसेज तो आया है लेकिन कुछ लिखा हुआ क्यों नहीं आ रहा|
दोस्तों आज में आपको एक नई Whatsapp Trick बताने वाला हूँ जिसमे आप एक ऐसा मैसेज अपने दोस्तों , रिश्तेदारों , Girlfriends / Boyfriends को भेज सकते हो जो उन्हें दिखाई ही ना दे जी हां ये बिलकुल सच है और इस प्रकार आप invisible messages (दिखाई न देने वाले messages) भेजकर Prank (मजाक) कर सकते हो|
आज तक आपने Whatsapp का इस्तेमाल फोटो, वीडियो या टेक्स्ट मैसेज (Photos, Videos, Text Messages) भेजने के लिए किया होगा लेकिन आज आपको इनविजिबल व्हाट्सप्प messages भेजना सिखाएंगे|
- Whatsapp में HD Quality Photos भेजने की सेटिंग कैसे मिलाएं (Click Here)
invisible messages भेजने के लिए यह प्रोसेस अपनाएं:-
(1) सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करना है|
(2) क्लिक करने के बाद एक पेज open होगा जहां से आपको method १ को कॉपी कर लेना है और अगर यह काम न करे तो Method २ को कॉपी कर लेना है
(3) किसी भी एक Method को कॉपी करने के बाद आपको उसे अपने दोस्तों , रिश्तेदारों , Girlfriends / Boyfriends के Whatsapp नंबर पर Paste करके भेज देना है|
(4) अब आपके दोस्त को मैसेज में कुछ लिखा हुआ नहीं दिखेगा
(5) लेकिन उसकी तरफ एक खली मैसेज जरूर जायेगा
तो दोस्तों इस परकार आप अपने दोस्तों को बेबकूफ बना सकते हो|
Whatsapp की ये निम्न जानकारी जरूर जानें:-
- Whatsapp के डिलीट किये हुए मैसेज कैसे पढ़े?
- Whatsapp फ्रॉड से कैसे बचें?
- Whatsapp से पैसा कैसे कमाएं?
Whatsapp के इसी तरह के प्रैंक Prank Tricks और जरुरी Tricks जानने के लिए Tez Education को Follow जरूर करें|
Whatsapp की ये निम्न जानकारी जरूर जानें:-
- Whatsapp के डिलीट किये हुए मैसेज कैसे पढ़े?
- Whatsapp फ्रॉड से कैसे बचें?
- Whatsapp से पैसा कैसे कमाएं?
- Whatsapp में HD Quality Photos भेजने की सेटिंग कैसे मिलाएं