मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स की Best Books जैसे:- Exampedia MP Current Affairs Book, Parikshadham MP Current Affairs Book के माध्यम से मध्यप्रदेश की सभी परीक्षाओं के लिए MP Current Affairs MCQs आपको उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष का मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स 1200-1500 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में समाहित कर प्रस्तुत किया जाऐगा। यह MP Current Affairs PDF आपको हमारे MP Current Affairs App पर प्राप्त हो जाएंगे।
यहां आपको मिलेगा-
- MP Current Affairs MCQs,
- Exampedia MP Current Affairs Book,
- Parikshadham MP Current Affairs Book,
- Tathyabaan MP Current Affairs
- MP Current Affairs in Hindi, MP Current Affairs 2025,
- MP Current Affairs 2026,
- MP Current Affairs PDF Download
प्र. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुगूंज का आयोजन कब से कब तक किया गया ?
(a) 10 से 11 दिसंबर (b) 20 से 21 दिसंबर
(c) 14 से 15 दिसंबर (d) 25 से 26 दिसंबर
उत्तर- (c)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) उमंग सिंघार (b) राजेंद्र शुक्ला
(c) गोपाल भार्गव (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
प्र. राष्ट्रीय खेल सम्मान से मध्य प्रदेश के कुल कितने खिलाड़ी व प्रशिक्षक को सम्मानित किया गया?
(a) 2 (b) 4
(c) 7 (d) 10
उत्तर- (b)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश के किस प्रशिक्षक को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) देवेंद्र मालवीय (b) शिवेंद्र सिंह
(c) सत्येंद्र सिंह लोहिया (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
प्र. राष्ट्रीय खेल सम्मान से मध्य प्रदेश के किन-किन खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
(a) ऐश्वर्य प्रताप सिंह (b) प्राची यादव
(c) सुशीला चानू (d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d)
प्र. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से कब और कहां सम्मानित किया गया ?
(a) 9 जनवरी 2024 वाराणसी (b) 9 जनवरी 2024 मुंबई
(c) a और b दोनों (d) 9 जनवरी 2024 दिल्ली
उत्तर- (d)
प्र. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर का संबंध किस खेल से है ?
(a) तैराकी (b) शूटिंग
(c) कबड्डी (d) कैरम
उत्तर- (b)
प्र. हनुवंतिया टापू पर जल महोत्सव के कौन से संस्करण का आयोजन किया जा रहा है?
(a) आठवां (b) पहला
(c) तीसरा (d) दसवां
उत्तर- (a)
प्र. देश का पहला क्रॉफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज प्राणपुर किस जिले के अंतर्गत आता है ?
(a) झाबुआ (b) अलीराजपुर
(c) अशोक नगर (d) रायसेन
उत्तर- (c)
प्र. हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हुकुमचंद मिल इंदौर के मजदूरों को कितनी बकाया राशि की संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर अपनी स्वीकृति प्रदान की ?
(a) 564 करोड़ (b) 500 करोड़
(c) 464 करोड़ (d) 700 करोड़
उत्तर- (c)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में राष्ट्रीय जू नेचर कैंप का आयोजन किया गया?
(a) कूनो राष्ट्रीय उद्यान (b) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(c) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
प्र. हाल ही में 20 दिसंबर को किस राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता वीरा को छोड़ा गया है?
(a) कूनो राष्ट्रीय उद्यान (b) कान्हा किसली
(c) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान (d) माधव नेशनल पार्क
उत्तर- (a)
प्र. हाल ही में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति किसे नियुक्त किया गया?
(a) प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा (b) प्रोफेसर मोहन कुमार यादव
(c) प्रोफेसर कुंदन वर्मा (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
प्र. हाल ही में किसे पंडित तिलक राज शर्मा स्मृति शिखर सम्मान 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ?
(a) रानू मीना (b) पंडित विष्णु राजोरिया
(c) संतोष चौबे (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश का LEADS रिपोर्ट 2023 में स्थलबद्ध राज्य समूह की फास्ट मूवर्स श्रेणी में कौन सा स्थान रहा है ?
(a) चतुर्थ (b) प्रथम
(c) तृतीय (d) द्वितीय
उत्तर- (b)
प्र. नवीन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से है?
(a) उमरिया (b) ग्वालियर
(c) उज्जैन (d) जबलपुर
उत्तर- (c)
प्र. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किस जिले में श्री अन्न अनुसंधान बनाए जाने की घोषणा की है?
(a) सागर (b) जबलपुर
(c) विदिशा (d) डिंडोरी
उत्तर- (d)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश में संपन्न राष्ट्रीय बालरंग महोत्सव में कितने राज्यों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है?
(a) 21 (b) 16
(c) 22 (d) 32
उत्तर- (c)
प्र. राष्ट्रीय बाल रंग महोत्सव में किस राज्य के विद्यार्थियों को प्रथम स्थान मिला ?
(a) बिहार (b) मध्य प्रदेश
(c) झारखंड (d) हरियाणा
उत्तर- (d)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश में किसने जनसंपर्क आयुक्त का पदभार ग्रहण किया है?
(a) मोहन महाजन (b) सपना जायसवाल
(c) विवेक पोरवाल (d) पंडित विष्णु राजोरिया
उत्तर- (c)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश में कब सुशासन दिवस मनाया गया है ?
(a) 21 दिसंबर (b) 25 दिसंबर
(c) 22 दिसंबर (d) 23 दिसंबर
उत्तर- (b)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश में 21 दिसंबर को राष्ट्रीय बाल रंग पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भोपाल में कहां किया गया है ?
(a) श्यामला हिल्स (b) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय
(c) भारत भवन (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश का पहला निजी विश्वविद्यालय कौन सा है जिसे NAAC की A ग्रेड प्राप्त हुई है?
(a) RKDF भोपाल (b) DAVV इंदौर
(c) SAGE इंदौर (d) अजीम प्रेमजी इंदौर
उत्तर- (c)
प्र. हाल ही में ग्रे आयरन फाउंड्री जबलपुर का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(a) आयुध निर्माणी जबलपुर (b) सुरक्षा उपकरण निर्माणी
(c) हथियार उत्पादक कारखाना (d) शौर्य कारखाना
उत्तर- (a)
प्र. मध्य प्रदेश के किस व्यक्ति को 34वें डॉक्टर हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है?
(a) धर्मेंद्र (b) पंडित विजय शंकर मेहता
(c) उत्तम सिंह (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
प्र. हाल ही में विश्व रंग महोत्सव 2023 का आयोजन मध्य प्रदेश में कहां किया गया है ?
(a) जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर
(b) रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल
(c) अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय भोपाल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
प्र. मध्य प्रदेश में 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल शुभारंभ कहां से किया गया है ?
(a) इंदौर (b) भोपाल
(c) देवास (d) उज्जैन
उत्तर- (d)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश ने एक साथ कितने तबले बजाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?
(a) 1600 (b) 1100
(c) 1282 (d) 1400
उत्तर- (c)
प्र. हाल ही में ग्वालियर में तानसेन समारोह का आयोजन किया गया यह कौन सा संस्करण था ?
(a) 99 (b) 100
(c) 103 (d) 101
उत्तर- (a)
प्र. हाल ही में मंगूभाई पटेल ने मध्य प्रदेश नवगठित मंत्रिमंडल को शपथ कब दिलाई?
(a) 12 दिसंबर (b) 28 दिसंबर
(c) 15 दिसंबर (d) 25 दिसंबर
उत्तर- (d)
MP Current Affairs MCQs, MP Current Affairs 2025 PDF, MP Current Affairs 2025 in Hindi, Exampedia MP Current Affairs 2025, Parikshadham MP Current Affairs 2025, Tathyabaan MP Current Affairs 2025, Drishti MP Current Affairs, GK Today MP Current Affairs, Speedy MP Current Affairs, MP Current Affairs Drishti IAS,
- MP Current Affairs 2025, Part-47
- MP Current Affairs 2025, Part-46
- MP Current Affairs 2025, Part-45
- MP Current Affairs 2025, Part-44
- MP Current Affairs 2025, Part-43
- MP Current Affairs 2025, Part-42
- MP Current Affairs 2025, Part-41
- MP Current Affairs 2025, Part-40
- MP Current Affairs 2025, Part-39
- MP Current Affairs 2025, Part-38