मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स की Best Books जैसे:- Exampedia MP Current Affairs Book, Parikshadham MP Current Affairs Book के माध्यम से मध्यप्रदेश की सभी परीक्षाओं के लिए MP Current Affairs MCQs आपको उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष का मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स 1200-1500 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में समाहित कर प्रस्तुत किया जाऐगा। यह MP Current Affairs PDF आपको हमारे MP Current Affairs App पर प्राप्त हो जाएंगे।
यहां आपको मिलेगा-
- MP Current Affairs MCQs,
- Exampedia MP Current Affairs Book,
- Parikshadham MP Current Affairs Book,
- Tathyabaan MP Current Affairs
- MP Current Affairs in Hindi, MP Current Affairs 2025,
- MP Current Affairs 2026,
- MP Current Affairs PDF Download
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री नियुक्त किए गए हैं?
(a) डॉ. मोहन यादव (b) नरेंद्र सिंह तोमर
(c) राजेंद्र शुक्ला (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश के नए विधानसभा अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
(a) तुलसी सिलावट (b) नरेंद्र सिंह तोमर
(c) ज्योतिरादित्य सिंधिया (d) शिवराज सिंह चौहान
उत्तर- (b)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा 2023 में कितनी सीटें प्राप्त हुई है
(a) 230 (b) 155
(c) 175 (d) 163
उत्तर- (d)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के अलावा कितने उपमुख्यमंत्री नियुक्त किए गए हैं?
(a) 2 (b) 4
(c) 1 (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) राजेंद्र शुक्ला (b) जगदीश देवड़ा
(c) a और b दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश को वन्य जीव पर्यटन के लिए कौन सा अवार्ड मिला है?
(a) सेंक्चुअरी एशिया अवार्ड (b) वन्य जीव एशिया अवार्ड
(c) मानस एशिया अवार्ड (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
प्र. मध्य प्रदेश के किस शहर में सातवां मुद्रा महोत्सव का आयोजन किया गया है ?
(a) देवास (b) इंदौर
(c) भोपाल (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
प्र. राष्ट्रीय अपराध रिपोर्ट ब्यूरो के अनुसार मध्य प्रदेश का देश में महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के मामले में कौन सा स्थान रहा है ?
(a) 3 (b) 5
(c) 2 (d) 8
उत्तर- (b)
प्र. मध्य प्रदेश की डॉ. प्रिया भावे चितावर ने आयरन मैन ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीता इनका संबंध किस जिले से है ?
(a) जबलपुर (b) भोपाल
(c) ग्वालियर (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश के किस शहर में ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है?
(a) इंदौर (b) भोपाल
(c) उज्जैन (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
प्र. मध्य प्रदेश के नेशनल हैंडलूम एक्पो 2023 का आयोजन किस शहर में हुआ है ?
(a) भोपाल (b) छिंदवाड़ा
(c) दमोह (d) सीहोर
उत्तर- (a)
प्र. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निम्न में से किसे सर्वश्रेष्ठ राज्य दिव्यांगता आयुक्त अवार्ड से सम्मानित किया है?
(a) संदीप रजक (b) धर्मेंद्र
(c) शिवशेखर शुक्ला (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ कब ग्रहण की है ?
(a) 13 दिसंबर (b) 12 दिसंबर
(c) 11 दिसंबर (d) 14 दिसंबर
उत्तर- (a)
प्र. हाल ही में 6वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में निदेशक दीपक कोडापे को बेस्ट डायरेक्टर के लिए सम्मानित किया गया है इनका संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से है?
(a) सागर (b) उज्जैन
(c) सीहोर (d) इंदौर
उत्तर- (b)
प्र. मध्य प्रदेश की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया किस देश के सहयोग से टैंक भेदी बम बनाने का मैंगो प्रोजेक्ट प्रारंभ किया जाएगा?
(a) रूस (b) इटली
(c) जापान (d) इंडोनेशिया
उत्तर- (a)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश के किस जिले के तिरला विकासखंड को आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम में भारत के मध्य क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ?
(a) देवास (b) धार
(c) सीहोर (d) उज्जैन
उत्तर- (b)
प्र. वनवासी राम मंदिर की आधारशिला मध्य प्रदेश के किस शहर में रखी गई है?
(a) चित्रकूट (b) खजुराहो
(c) सांची (d) पचमढ़ी
उत्तर- (a)
प्र. मध्य प्रदेश के किस शहर के महाराजवाड़ा हैरिटेज भवन बनाया जाएगा?
(a) शहडोल (b) दतिया
(c) अलीराजपुर (d) उज्जैन
उत्तर- (d)
प्र. मध्य प्रदेश के किस शहर में 21 फीट ऊंचा विशाल शिवलिंग बनाया जा रहा है?
(a) उज्जैन (b) खंडवा
(c) पन्ना (d) छतरपुर
उत्तर- (a)
प्र. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेडियम कहां बनाया जा रहा है ?
(a) सागर (b) ग्वालियर
(c) जबलपुर (d) कटनी
उत्तर- (b)
प्र. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों को अवैधानिक रूप से एवं मापदंड से अधिक बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है ?
(a) उत्तर प्रदेश (b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश (d) झारखंड
उत्तर- (c)
प्र. मध्य प्रदेश मंत्री परिषद द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण दर 3 हजार रुपये प्रति बोरा से बढ़ाकर कितने हजार रुपये प्रति बोरा करने का निर्णय लिया गया है?
(a) 1000 रूपये (b) 2000 रुपये
(c) 4000 रूपये (d) 3000 रूपये
उत्तर- (c)
प्र. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अनुगूंज कार्यक्रम का कौन सा संस्करण संपन्न हुआ ?
(a) पहला (b) पांचवा
(c) दूसरा (d) छठवां
उत्तर- (b)
प्र. मध्य प्रदेश के किस शहर में हैप्पी स्क्रीनिंग अभियान प्रारंभ किया गया है?
(a) भोपाल (b) अनूपपुर
(c) खंडवा (d) अशोक नगर
उत्तर- (a)
प्र. निम्न में से किसे 18 दिसंबर को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया (b) हिम्मत कोठारी
(c) डॉ. निशांत खरे (d) रविकरण साहू
उत्तर- (a)
प्र. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रदेश के महाविद्यालयों को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किया जाएगा
(a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात (d) मणिपुर
उत्तर- (b)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश मंत्री परिषद द्वारा कितने जिलों की तहसील में सायबर व्यवस्था लागू की जाएगी ?
(a) 55 (b) 40
(c) 52 (d) 30
उत्तर- (a)
प्र. मंगू भाई पटेल ने 14 दिसंबर 2023 को किसे प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई है ?
(a) शिवराज सिंह चौहान (b) राजेंद्र शुक्ला
(c) गोपाल भार्गव (d) बलवंत सिंह
उत्तर- (c)
प्र. हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) मेघना अहलावत (b) श्रीमती वीरा राणा
(c) दविंद्र मोरे (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
प्र. मध्य प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह भोपाल में किस स्टेडियम में आयोजित किया गया?
(a) ऐशबाग (b) तात्या टोपे
(c) मोतीलाल नेहरू (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
MP Current Affairs MCQs, MP Current Affairs 2025 PDF, MP Current Affairs 2025 in Hindi, Exampedia MP Current Affairs 2025, Parikshadham MP Current Affairs 2025, Tathyabaan MP Current Affairs 2025, Drishti MP Current Affairs, GK Today MP Current Affairs, Speedy MP Current Affairs, MP Current Affairs Drishti IAS,
- MP Current Affairs 2025, Part-47
- MP Current Affairs 2025, Part-46
- MP Current Affairs 2025, Part-45
- MP Current Affairs 2025, Part-44
- MP Current Affairs 2025, Part-43
- MP Current Affairs 2025, Part-42
- MP Current Affairs 2025, Part-41
- MP Current Affairs 2025, Part-40
- MP Current Affairs 2025, Part-39
- MP Current Affairs 2025, Part-38