• जनवरी 1994 में प्रधानमंत्री पी वी० नरसिंहराव को अध्यक्षता में ‘विज्ञान एवं प्रोौद्योगिकी’ के लिए समिति गठित की गई।  
  • वैज्ञानिक और अद्योगिक अनुसंधान परिषद्‌ (CSIR) की स्थापना 1942 ई० में की गई।  
  • 18 मई, 1974 ई में पोखरण (राजस्थान) में भारत के अपना पहला परीक्षण परमाणु विस्फोट किया। 
  • पहले परमाणु परीक्षण के 24 वर्ष बाद 13 मई, 1998 में दूसरा परमाणा परीक्षण किया गया, जिसका नेतृत्व ए० पी० जे. अब्दुल कलाम ने किया था।  
  • सन्‌ 1980 में स्वतंत्र रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग को गठित किया गया।  
  • भारतोय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की स्थापना 1969 में की गई थी।  
  • धरती से धरती पर मार करने वाला भारत का अत्याधुनिक प्रक्षेपास्त्र ‘पृथ्वी” का पहला परीक्षण 25 फरवरी 1988 ई० को आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा प्रक्षेपण केन्द्र से किया गया था।  
  • सतह-से-सतह पर मार करने वला “अग्नि” का पहला परीक्षण 22 मई, 1989 ई० को उड़ीसा के बालासोर जिले में स्थित चाँदीपुर के अंतरिम परीक्षण केन्द्र से किया गया।  
  • जमीन से आकाश में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र “आकाश’ का प्रथम सफल परीक्षण 14 अगस्त, 1990 ई० में चाँदीपुर से किया गया।  
  • धरती-से-हवा में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र ‘त्रिशूल’ का पहला सफलता पूर्वक परीक्षण 5 जुन, 1989 ई० को उडिसा के चाँदीपुर में किया गया।  
  • टैक भेदी प्रक्षेपास्त्र “नाग” का सफल परीक्षण चाँदीपुर से 24 नवम्बर 1990 ई० को किया गया। 
  • भारत का युद्धक टैंक ‘अर्जुन’ का सफल परीक्षण 15 जून, 1993 को किया गया तथा 7 अगस्त 1996 को भारतीय सेना में शामिल कर लिया गया।  
  • भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति का गठन 1962 ई० में किया गया।  
  • भारत के ‘पृथ्वी’ प्रक्षेपासत्र की तुलना रूस के ‘स्कड’ प्रक्षेपास्त्र से की जाती है।  
  • 10 अगस्त 1948 को डॉ० होमी जहाँगीर भाभा की अध्यक्षता में ‘परमाणु ऊर्जा आयोग’ का गठन किया गया तथा केन्द्र सरकार में “परमाणु ऊर्जा विभाग” का गठन 1954 ई० में किया गया। 
  • भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) की स्थापना वर्ष 1954 में मुम्बई के ट्राम्बे में हुआ।  
  • अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला (करनाल में जन्मी) कल्पना चावला है जो 19 नवम्बर 1997 को अमेरिकन अंतरिक्ष शटल कोलम्बिया द्वारा अंतरिक्ष में गई।  
  • भारत का पहला उपग्रह आर्यभूट् को 19 अप्रैल, 1975 को सोवियत संघ के कॉस्मोड्रोम प्रक्षेपण . केन्द्र से प्रक्षेपित किया गया।  
  • मानव निर्मित प्रथम उपग्रह स्पृतनिक-1 था जिसे 4 अक्टूबर 1957 को सोवियत संघ द्वारा छोड़ा गया।  
  • भारत का प्रथम परमाणु बिजली घर तारापुर (महाराष्ट्र) में प्रारंभ किया गया।  
  • भारत का अंटार्कंटिका अध्ययन केन्द्र ‘गोवा’ में स्थित है।  
  • भारत का पहला अनुसंधान रिएक्टर ‘अप्सरा’ ट्रॉम्बे ( महाराष्ट्र) में स्थित है।  
  • भारतीय नाभिकीय उर्जा निगम’ की स्थापना 1987 में हुई।  
  • सम्पूर्ण एशिया की पहली परमाणु भट्टी ‘अप्सरा’ थी।  
  • भारत का पहला रिमोट सेसिंग सैटेलाइट बेंकानूर से छोड़ा गया था।  
  • भारत को प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का निधन 1 फरवरी, 2003 को कोलंबिया अंतरिक्ष यान दुर्घटना में हो गई।  
  • बहुउद्देशीय युद्ध पोत “ब्रह्मपुत्र’ 13 अप्रैल, 2000 को भारतीय नौ सेना में शामिल हुआ।  
  • स्वदेश में निर्मित देश का सबसे बड़ा टैंकर पोत ‘आई० एन० एस० आदित्य” है।  
  • देश का पहला मौसम उपग़ह मेटसैट (METSAT) का सफल प्रक्षेपण 12 सितम्बर, 2002 को किया गया जिसका नाम ‘डॉ० कल्पना चावला’ की स्मृति में ‘कल्पना-1” कर दिया गया।  
  • 1962 में गठित ‘ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति’ के अध्यक्ष डा० विक्रम साराभाई थे।  
  • भारत में निर्मित पहला बहुउद्देशीय उपग्रह “इन्सेट-24′ है। कालौर  
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ की स्थापना 1969 ईं में बंगलौर में हुई।  
  • “भारत में अंतरिक्ष आयोग तथा अंतरिक्ष विभाग” की स्थापना 1972 में की गई।  
  • रडार (Radar) का अर्थ “रेडियो डिक्टेशन एंड रेंजिंग’ होता है।  
  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी नीति की घोषणा 1983 में इंदिरा गांधी ने की 
  • राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्‌! की स्थापना 15 अक्दूजबर, 1990 हुई।  
  • भारत में मिसाईलों के क्षेत्र में शोध-कार्य 1960 से आरंभ हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *